जावड़ेकर के दिए इस बयान से आग बबूला हो जाएगी कांग्रेस…

पणजी| केंद्रीय सूचना एवं प्रोद्यौगिकी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को कहा कि सर्वोच्च न्यायालय राफेल मामले की जांच की मांगवाली याचिका खारिज कर चुका है, इसके बावजूद राफेल सौदे मामले को उठाकर कांग्रेस देश की रक्षा तैयारियों को नुकसान पहुंचा रही है।

जावड़ेकर के दिए इस बयान

गोवा विश्वविद्यालय के 31वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल होने यहां आए जावड़ेकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसद में राफेल विमान खरीद मामले में चर्चा चाहती है, लेकिन कांग्रेस बिना चर्चा के ही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीस) से जांच की मांग कर रही है।

जावड़ेकर ने दीक्षांत समारोह से इतर मीडिया से कहा, “यह और कुछ नहीं, बल्कि सुरक्षा तैयारियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है। हमने पहले ही कह दिया है कि राहुल गांधी को देश, रक्षा बलों और लोकसभा के समक्ष माफी मांगनी चाहिए।”

भारतीय मूल की महिला पर हमला, अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “सर्वोच्च न्यायालय ने कांग्रेस के झूठ का पूरी तरह पर्दाफाश कर दिया है और यह कहकर सौदे को क्लीन चिट दे दी है कि मामले में अन्य किसी जांच की कोई जरूरत नहीं है, अब भी कांग्रेस इस मामले को आगे बढ़ाएगी तो इसका एक ही मतलब है कि वह सौदे को रद्द करवाना चाहती है और इससे देश की सुरक्षा तैयारी कमजोर होगी।”

उन्होंने इसके साथ ही कहा कि कांग्रेस ने सात वर्षो तक लड़ाकू विमान की खरीद में देरी की और अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की कोशिशों को रोक रही है।

LIVE TV