
Report-Sanjay pundir
Place-haridwar
धर्म नगरी हरिद्वार में लगने वाले 2021 महाकुंभ को कुछ समय ही बचा हैं मगर उसके बावजूद भी हरिद्वार में होने वाले निर्माण कार्य कछुआ गति से हो रहे हैं इसको लेकर अखाड़ा परिषद द्वारा अपना विरोध भी दर्ज कराया गया था मगर उसके बावजूद भी मेला प्रशासन द्वारा इन कामों की गति में तेजी नहीं लाई जा रही है अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कुंभ कार्यों को लेकर कहा कि जिस गति से निर्माण कार्य होने चाहिए।
वह नहीं हो पा रहे हैं कुंभ के बजट को लेकर हमारे द्वारा अमित शाह से वार्ता की है हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलवाया जाए उनसे मिलकर जितना भी बजट हम दिलवा सकते हैं उसके प्रयास किए जाएंगे हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड को लेकर की जा रही बयानबाजी पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा अखाड़ों का कुंभ का स्नान हर की पौड़ी पर ही होगा इसके अलावा और कहीं नहीं किया जाएगा वही हरिद्वार के मेला अधिकारी दीपक रावत का कहना है कि 125 करोड़ के कामों को स्वकृति मिल चुकी है और कुंभ मेले के तमाम कार्यों को समय से पूरा कर लिया जाएगा।
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष की अपील राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश भर
2021 कुंभ आने में अब कुछ समय ही बचा है मगर उसके बावजूद भी हरिद्वार मैं कुंभ कार्य कछुआ गति से चल रहे हैं इसको लेकर अखाड़ा परिषद लगातार अपना विरोध दर्ज कराता आया है मगर उसके बावजूद भी मेला प्रशासन द्वारा इन कार्यों में गति नहीं प्रदान की जा रही है अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का कहना है कि कुंभ मेले के कार्यों में जो घटी है वह काफी धीमी चल रही है कुंभ कार्यों के लिए केंद्र सरकार का पैसा 1 साल पहले आता है इसको लेकर हमारे द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उनसे मिलकर कुंभ मेले के लिए जितना पर्याप्त बजट होगा उसको दिलवाने का प्रयास करेगी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी कुंभ के बजट के लिए लगे हुए हैं केंद्र से बजट नहीं आने के कारण कुंभ कार्य धीमी गति से चल रहे हैं अखाड़ों के स्थाई निर्माण भी अभी शुरू नहीं किए जा सके हैं और साधु संत हरिद्वार आना शुरू कर देंगे हमारे पास सिर्फ 8 महीने का समय बचा है हमारा कहना है कि अखाड़ों का स्थाई निर्माण कार्य और घाट पर पुल का निर्माण होना है मेले से पहले समाप्त कर दिया जाए कार्य को लेकर जल्दी ही हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड को लेकर लगातार बयानबाजी की जा रही है जिसमें कहा जा रहा है कि शाही स्नान हर की पौड़ी की बजाए चंडीघाट नीलधारा पर किया जाए इसको लेकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी का कहना है किहर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर हमारे पूर्वजों द्वारा स्नान किया गया है और हम लोग भी वहीं पर स्नान करेंगे हमारी जानकारी में ब्रह्मकुंड हर की पौड़ी पर ही स्थित है जो उपद्रवी लोग धर्म को ना जानने वाले मेला में अशांति हो यह सब वह लोग कर रहे हैं।
जो मेले को सकुशल संपन्न नहीं कराना चाहते इन लोगों द्वारा प्रयागराज कुंभ में भी इसी तरह का प्रयास किया गया थामगर वहां भी असफल हो गए थे और यहां पर ऐसे लोग असफल होगे ऐसे लोगों को मां सद्बुद्धि दे कुंभ का स्नान हर की पैड़ी पर ही किया जाएगा हमारी यह परंपरा अनादि काल से है और ब्रह्मकुंड भी हर की पैड़ी पर ही हैहरिद्वार ज्वालापुर बीजेपी विधायक द्वारा ब्रह्मकुंड पर दिए गए बयान पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने मुख्यमंत्री से मांग की कि ऐसे विधायक पर लगाम लगाएं महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी द्वारा नीलधारा पर स्नान करने की बात पर कहा कि वह भी अपने अखाड़े के साथ हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर ही स्नान करते हैं उनको ऐसी बातें कहने से बचना चाहिए।
वहीं कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत का कहना है कि कुंभ मेले में 125 करोड़ के कामों को स्वकृति मिल गई है और 7 कामों की शुरुआत भी हो चुकी है कुछ कामों में विलंब इसलिए हो रहा है क्यों कामों की अभी रिपोर्ट हमारे पास नहीं आ सकी है मगर उनके भी जी ओ हो चुकेे हैं और साथ ही उनक टेंडर भी किए जा चुके हैं कांवड़ पटरी का निर्माण चल रहा है और साथ ही आस्था पथ का भी निर्माण शुरू होने वाला है।
हमारा प्रयास रहेगा तुमसे पहले सभी कुंभ के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के तहत पूरे कर लिए जाएं हाईवे के काम में कुछ विलंब हो रहा है देहरादून से मोतीचूर तक हाईवे का निर्माण तेज गति से चल रहा है।
मगर जो हरिद्वार जिले के कार्य है उस को तीन भागों में बांट दिया गया था अब इसके भी टेंडर हो चुके हैं एनएचएआई के अधिकारियों से मेरी वार्ता हुई है उन्होंने मुझे कहा है नवंबर से यह सभी कार्य शुरू कर दिए जाएंगे इन कार्यों की लगातार में भी मॉनिटरिंग कर रहा हूं स्टेट का बजट हमें मिल चुका है हमारे द्वारा केंद्र को डिमांड भेजी गई है वह भी हमें जल्दी मिलने की उम्मीद है।
कुंभ कार्यों को लेकर लगातार अखाड़ा परिषद द्वारा नाराजगी जताई जा रही है मगर उसके बावजूद भी कुंभ कार्यों की गति कछुआ चाल से ही चल रही है। कुंभ कार्यों को लेकर अब अखाड़ा परिषद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर कुंभ में केंद्र सरकार द्वारा बजट दिए जाने को लेकर नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे अब देखना होगा कुंभ कार्यों को मेला प्रशासन कितनी जल्दी पूर्ण करा पाता है।