अखाड़ा परिषद अध्यक्ष की अपील राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश भर से

Report-sanjay pundir

Haridwar

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष की अपील राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश भर में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें लोग। बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बोले राम मंदिर निर्माण बीजेपी की मुहिम नहीं है पूरे देश भर की मुहिम है।

 

राम मंदिर निर्माण को लेकर अब देशभर की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हुई है राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है अब कोर्ट इस मामले पर जल्द ही अपना फैसला सुनाने वाला है।

बद्रीनाथ में अचानक बदला मौसम का मिजाज

मगर उससे पहले ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने देश के सभी हिंदुओ से अपील की है कि राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक घरों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करे ताकि फैसला उनके हक में आये और हनुमान जी जजों की अंतरात्मा में बैठकर उनसे हिंदुओं के पक्ष में फैसला करवाएं वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम ने कहा कि राम मंदिर निर्माण भाजपा की मुहिम नहीं है पूरे देश भर की मुहिम है राम मंदिर का निर्माण उसी स्थान पर होगा जहां पर भगवान राम का जन्म हुआ है।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का कहना है कि राम मंदिर का फैसला हमारे सनातन पक्ष में ही आएगा और भव्य राम मंदिर का अयोध्या में निर्माण होगा हम देश की जनता से अपील करते हैं कि अपने अपने घरों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करे ताकि फैसला उनके हक में आये क्योंकि हनुमान जी ने भगवान राम के सारे कार्य किए हैं और इस राम मंदिर को भी हनुमान जी द्वारा ही बनवाया जाएगा हनुमान जी बुद्धि के दाता है।

इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि हनुमान जी जजों की अंतरात्मा में बैठ कर उनसे हिंदुओं के पक्ष में फैसला कराएंगे और निश्चित ही राम मंदिर का निर्माण होगा नरेंद्र गिरी ने हिंदू मुस्लिम दोनों की पक्षों से अपील की कि वे कोर्ट का निर्णय आने के बाद शांति बनाए रखें और हिंदू फैसला अपने पक्ष में अति उत्स्साह नही दिखाए उंन्होने कहा कि हिंदू भी फैसला अपने पक्ष में आने पर मुस्लिम भाइयों को चिढ़ाने के लिए कोई कार्य ना करें मुझे पूरा भरोसा है कि फैसला आने के बाद भारत में और बड़ी एकता होगी

दरअसल राम मंदिर को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टी इस मुद्दे का राजनीतिकरण करती है और कई सालों से राजनीति के ही चलते भगवान राम आज भी टेंट मे रहने को मजबूर है मगर अब हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों में आज से की है कि भगवान राम का भव्य मंदिर का निर्माण होने वाला है क्योंकि अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अपना फैसला जल्द सुनाने वाली है।

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम का कहना है कि राम मंदिर पर भारतीय जनता पार्टी की कोई मुहिम नहीं है यह मुहिम देश में रहने वाले सभी भारतीयों की है भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ था और वहीं पर भगवान राम का मंदिर बनना चाहिए यह एक आस्था का विषय है मंदिर तो कभी भी बन जाते हैं मगर जन्मभूमि एक ही रहती है इसलिए यह जनता की मुहिम है भारतीय जनता पार्टी तो बस इस मुहिम का हिस्सा है और भगवान राम का भव्य मंदिर वहीं बनेगा सुप्रीम कोर्ट को फैसला आने से पहलेकई तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही है कि फैसला आने के बाद दंगे होने की स्थिति बन जाएगी मगर ऐसे हालात उत्पन्न नहीं होंगे क्योंकि दोनों ही धर्म के लोग एक दूसरे से वार्ता कर रहे हैंमुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी कहा है जो कोर्ट का निर्णय होगा वह उन्हें भी स्वीकार्य होगा और हमको भी भगवान राम हमारे और मुस्लिमों दोनों के ही पूर्वज थे इसलिए कार सेवा के रूप में दोनों ही धर्मों के लोगों को भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माण कराने में भूमिका निभानी चाहिए।

राम मंदिर मुद्दे पर अब सुप्रीम कोर्ट अपना जल्द ही फैसला सुनाने वाली है इसी को देखते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने सभी देश की जनता से अपील की है कि सभी लोग राम मंदिर निर्माण के लिए अपने घर में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें।

जिससे भव्य राम मंदिर निर्माण में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना उत्पन्न हो तो वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम ने राम मंदिर को भाजपा की मुहिम नहीं पूरे देश की मुहिम करार दिया अब देखना होगा सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर मामले को लेकर कब फैसला सुनाती है।

LIVE TV