अभी-अभी : किसान आंदोलन से बैकफुट पर पहुंची भाजपा, भरी सभा में शिवराज ने शाह को दिया…

किसान आंदोलनभोपाल। मध्य प्रदेश में हिंसक हुए किसान आंदोलन ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान आंदोलन से बने हालात से बुधवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को अवगत कराया। भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि राज्य में चल रहे किसान आंदोलन के छठे दिन मंदसौर में हुई हिंसक घटना और गोलीबारी में किसानों की मौत के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने पार्टी अध्यक्ष शाह को हालात से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें : चलती ट्रेन को इस लड़की ने मारी टक्कर, ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन लेकिन…

सूत्रों के अनुसार, शाह को दी गई जानकारी में आंदोलन के हिंसक रूप के लिए चौहान ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया, साथ ही कहा कि मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा कर दी गई है। आंदोलन को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल, त्वरित कार्रवाई बल और सीआरपीएफ की मदद ली जा रही है।

LIVE TV