किशोरी ने की आत्महत्या, लिखा- ‘पापा मैं जीना चाहती हूँ, लेकिन ताने मुझे जीने नहीं देंगे’

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक किशोरी ने बुधवार रात में विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले किशोरी ने सुसाइड नोट लिखा है। सुसाइड नोट मे किशोरी ने माँ-पापा से माफ़ी मांगते हुए आत्महत्या के लिए मामा-मामी और एक युवक को जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट में किशोरी ने यह भी लिखा है कि संबंधित युवक की वजह से दो और अड्कियाँ जान दे चुकी है।

वहीं सुसाइड नोट में किशोरी ने मामा-मामी को चेताया है कि आज से आपका बुरा वक्त शुरू होता है, यदि मेरे मां-पापा को कुछ कहा तो सोच लेना..। किशोरी के पिता ने नगरा थाने में अपने साले, उसकी पत्नी और गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी निवासी मनीष के खिवाफ तहरीर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के एक गावं की किशोरी की उसी थाना क्षेत्र के गावं में ननिहाल है। किसी उत्सव के दिन किशोरी ननिहाल गई थी। बुधवार को अपने गावं आई। रात में परिजनों के सो जाने के बाद उसने विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई

तड़के सुबह परिजनों को आत्महत्या की जानकारी हुई। इसे बाद आनन फानन में परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोरी की लाश के पास तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है।

सुसाइड नोट में किशोरी ने अपनी मौत के लिए मामा-मामी और एक युवक को दोषी बताते हुए लिखा है कि म्मी-पापा को कभी परेशान नहीं होने दूंगी। साथ ही मामा-मामी को खुश नहीं रहने दूंगी। यह भी लिखा है कि युवक की वजह से दो-दो लड़कियां अपनी जान दे चुकी हैं। किशोरी ने अपने सुसाइड नोट में युवक का नाम लेकर लिखा है कि तुम यदि मेरी बात मान गए होते तो मैं भी इस दुनिया में रहती।

बता दें कि नगरा के थानाध्यक्ष विवेक पांडेय ने बताया कि किशोरी के पिता ने तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है। संबंधित आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा

LIVE TV