कासगंज में सर्विस रिवाल्वर से गोली लगने से दरोगा की मौत, पुलिस मान रही आत्महत्या

रिपोर्ट- आयुष भारद्वाज/कासगंज

कासगंज जनपद में एक दारोगा की सर्विस पिस्टल से कनपटी पर गोली लगने से मौत का मामला सामने आया है। दारोगा का खून से लथपथ शव बंद पड़े फायर सर्विस सेंटर में पड़ा मिला। सूचना पर एसपी सहित आलाधिकारी मौके पर पहुँच गए।

दारोगा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जहाँ 3 डॉक्टर्स के पैनल की टीम दारोगा का पोस्टमार्टम कर रही है।फिलहाल पुलिस प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही है।

दरोगा की मौत

घटना पटियाली कोतवाली क्षेत्र के नवनिर्माणधीन फायर सर्विस सेंटर की है। जहाँ दरियावगंज चौकी पर प्रभारी देवी सिंह की सरकारी पिस्टल से कनपटी पर गोली लगने से मौत हो गयी। उपनिरीक्षक देवी सिंह का शव खून से लथपथ फर्श पर पड़ा मिला। साथ ही शव के पास उनकी सर्विस पिस्टल और एक खोका कारतूस भी पड़ा मिला।

फायर सर्विस पर तैनात चौकीदार ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी, एएसपी सहित आलाधिकारी मौके पर पहुँच गए।

कानपुर में बेख़ौफ़ बदमाश, सरेआम युवक को मारी गोली

फील्ड यूनिट ने भी मौके से सबूतों को इक्कठा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जहां 3 डॉक्टर्स के पैनल की टीम शव का पोस्टमार्टम करने में जुट गयी।

साथ ही साथ पोस्टमार्टम की वीडियो ग्राफी भी कराई गयी। फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। हालांकि अभी तक आत्महत्या करने का कारण अभी तक पुलिस पता नहीं कर पाई है।

LIVE TV