काशी हिंदू विश्वविद्यालय के तमाम छात्र –छात्राएं अपनी इन मांगों के चक्कर में धरना प्रदर्शन पर बैठे
REPORT : KASHI NATH SHUKLA
वाराणसी। वाराणसी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के नर्सिंग महाविद्यालय के पास सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं हॉस्टल की मांग को लेकर बैठे धरने पर ।
बीएससी नर्सिंग के प्रथम और द्वितीय वर्ष के 60 छात्रों को नहीं मिला है हॉस्टल जिससे छात्रों को कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही है छात्रों के समर्थन में छात्राएं भी बैठी है नर्सिंग महाविद्यालय के सामने धरने पर छात्रों का कहना है।
कि हम हॉस्टल की समस्या को लेकर बीएचयू एम एस व कुलपति से हॉस्टल उपलब्ध कराने के संबंध में वार्ता हो चुकी है परंतु हर बार सिर्फ आश्वासन मिला है, नहीं हो पाया है हम लोगों के समस्या का समाधान। उन्होंने बताया कि हम लोगों को क्लास के साथ-साथ बीएचयू में भी सेवाएं देनी होती है जिससे हम लोग बाहर रहकर नहीं दे पाते हैं।
राम मंदिर पर फैसले के बाद देश और प्रदेश की जनता ने शांति बनाए रखी- योगी
सारा समय सिर्फ आने जाने में ही खत्म हो जाता है जिस कारण पढ़ाई के लिए समय नहीं मिल पाता है। बीएचयू वेबसाइट व यूजीसी के गाइड लाइन में नर्सिंग छात्र छात्राओं के लिए हॉस्टल की व्यवस्था लिखी गई है उसके बावजूद भी हॉस्टल उपलब्ध नहीं हो रहा जिसके कारण धरना जारी है।