
रिपोर्ट- अमित कुमार नंद
हरिद्वार। हरिद्वार में चल रही कांवड़ यात्रा में आज एक बड़ा हादसा होते होते टल गया हरिद्वार दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर होटल जान्हवी के पास एक कांवड़िए की चली बाइक में अचानक आग लग गई बाइक सवार कांवड़ियों ने चलती बाइक से कूदकर जान बचाई जैसे ही बाइक नीचे गिरी उसकी चपेट में और 4 बाइक आ गयी और पांचों बाइक सड़क पर ही धू धू कर जलने लगी आसपास के लोगो और कांवड़ियों ने बामुश्किल आग बुझाई जबकि मौके पर ना तो कोई पुलिसकर्मी पंहुचा और ना ही फायर ब्रिगेड पंहुची।
हरिद्वार दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांवड़ियों का हुजूम और अचानक चलती बाइकों में लग गई आग आग लगते ही मच गई अफरातफरी हरदोई से गंगा जल लेने हरिद्वार आया कांवड़िया चेतन प्रकाश आज दोपहर खड़खड़ी से अपनी रॉयल एनफील्ड बाइक से वापस लौट रहा था जैसे ही वह होटल जान्हवी डेल के पास पंहुचा अचानक ही उसकी बाइक में आग की लपटें उठनी शुरू हो गई बाइक में आग लगती देख चेतन प्रकाश तुरंत बाइक से नीचे कूद पड़े उनके कूदते ही बाइक नीचे गिरी और पीछे से आ रही 4 बाइक उससे टकरा गई जिससे उन बाइकों में भी आग लग गई पांचों बाइकें धु धु कर जलने लगी ।
राज्यसभा में इस बार भी गिर जाएगा तीन तलाक बिल- सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क
इतनी बाइकों में आग लगने से हाईवे पर हड़कंप मच गया आसपास मौजूद लोगों और कांवड़ियों ने बमुश्किल रेत और पानी डालकर आग बुझाई वह तो गनीमत रही कि आग लगने से वंहा भगदड़ जैसे हालात नही बने अन्यथा वंहा बड़ा हादसा हो सकता था कांवड़ियों में इस बात को लेकर भी रोष है कि मौके पर आसपास पुलिस कर्मी ड्यूटी पर थे मगर कोई भी वंहा नही पंहुचा और ना ही फायर ब्रिगेड पंहुच सकी।
जब बाइकों में लगी कांवड़ियों ने आग बुझा दी तब वंहा एक पुलिस कर्मी पंहुचा उसका कहना है कि संभवत बाइक से पेट्रोल लीक होने और तेज गर्मी की वजह से तापमान अधिक होने की वजह से आग लगी होगी लोगो और पुलिस ने मिलकर बाइको में लगी आग को बुझा लिया है