ड्यूटी जा रहे 50 बर्ष के व्यक्ति पर गुलदार का हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज

रिपोर्ट – कान्ता पाल

नैनीताल – नैनीताल के कैलाखान क्षेत्र में एक गुलदार ने तल्ला गेठिया नीवासी 50 वर्षीय नरेश चंद के ऊपर हमला कर दिया । मन्नू महारानी में सुपरवाइजर की ड्यूटी करने वाले नरेश नाईट ड्यूटी के लिए अपने स्कूटर संख्या यू.ए.04-8590 से होटल को जा रहे थे ।

नैनीताल

रास्ते में अंधेरे मार्ग में अचानक गुल्दार ने हमला कर दिया । नरेश ने बताया कि गुल्दार ने पहले पीठ और फिर बाजू और छाती पर हमला कर दिया । गुल्दार नरेश के पीछे लगभग सौ मीटर तक भागा जिससे तेज रफ्तार से भागते नरेश अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर गए ।

गिरने से नरेश के पैर में चोट आई और स्कूटर भी टूट गया । इस बीच दो मोटर साइकिलों में कुछ युवक आ गए और गुल्दार भाग निकला । देखते ही देखते भीड़ लग गई और लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया । नरेश को अस्पताल लाया गया और तत्काल उपचार दिया गया ।

शिवरात्रि के मौके पर हरिद्वार के सभी मंदिरों को सजाया गया, जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लगी भीड़

नरेश ने बताया कि वो पिछले 22 वर्षों से होटल में कार्य कर रहे हैं और इसी मार्ग में देड रात आते जाते हैं । ये पहली बार है जब किसी गुल्दार ने नरेश के ऊपर हमला किया  है । नरेश के दाएं बाजू में गहरा घाव था जिसमें वहां मौजूद लोगों ने रुमाल बांधकर उन्हें अस्पताल भेजा । नरेश को स्थानीय बी.डी.पाण्डे अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

 

 

 

 

LIVE TV