कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर आयोजित हुआ बासुकीनाग महोत्सव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम…

बेरीनाग

PRADEEP MAHARA

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर से ही लोहाथल गांव में बासुकी नाग मंदिर परिसर में आयोजित बासुकी नाग महोत्सव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और कलश यात्रा के शुरू हुआ। महोत्सव का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला ने दीप प्रज्वलन कर किया और कहा कि प्रदेश की लोकसंस्कृति को बचाने में महोत्सव बहुत अच्छा माध्यम है।

 

 

 

 

 

मेले और महोत्सवों के माध्यम से लोगों को अपनी संस्कृति को पहचाने और जानने का मौका मिल रहा है अगले वर्ष से महोत्सव को और अधिक भव्य रूप देने का प्रयास किया जायेगा।महोत्सव में मां शारदे म्यूजिक गु्रप बागेश्वर और स्थानीय स्कूली बच्चों और लोक कलाकारों  शानदार प्रस्तुति दी।

 

अब पति के अकाउंट में हर महीने जमा कराए 10 हजार रूपये पत्नी , जाने पूरा मामला…

जहां इस पूर्व गांव की महिलाओं के पूरे गांव से भव्य कलश यात्रा के साथ बासकुीनाग मंदिर तक निकाली।  महोत्सव देखने के लिए बेरीनाग,पांखू,बागेश्वर,गंगोलीहाट,कांडा,थल,कांडे किरोली क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। इस मौके पर लगे मेले में महिलाओं और ग्रामीणों के द्वारा जमकर खिरदारी भी की। मंदिर परिसर में सुबह से लम्बी कतारों में लगकर लोगों ने पूजा अर्चना की।

LIVE TV