REPORT-JAVED CHAUDHARY
गाजियाबादः गाजियाबाद में कारोबारी ने पंजाब नेशनल बैंक पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कारोबारी संजीव सक्सेना का कहना है कि बैंक ने उनकी चेक बुक का गलत इस्तेमाल किया, और उनके खाते से डेढ़ करोड़ से ज्यादा की रकम निकाल ली।
गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके में रहने वाले कारोबारी संजीव सक्सेना का कहना है कि उनका मामला 2 साल पुराना है। पंजाब नेशनल बैंक पर उनका आरोप है कि बैंक में चेक बुक जारी की थी।
लेकिन वह चेक बुक संजीव को नहीं दी गई। बल्कि फर्जी सिग्नेचर करके उनके खाते से डेढ़ करोड रुपए निकाल लिए गए। उन्होंने बैंक कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।
कई जिलों से होते हुए उन्नाव के बक्सर पहुंची गंगा यात्रा
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उच्चाधिकारियों के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। और जांच पड़ताल की जा रही है।