उन्नाव- उन्नाव से खबर है, यहां कई जिलों से होते हुए गंगा यात्रा कल देर रात उन्नाव के बक्सर पहुंची । जहां आज सुबह शुक्लागंज रवाना होने से पहले गंगातट पर प्रभारी मंत्री कमल रानी वरुण, मंत्री मोती सिंह ने गंगा आरती की । इस दौरान मंत्रोच्चार के साथ लोगों ने गंगा आरती की ।
बता दें कि यहां रात्रि विश्राम के बाद आज सुबह गंगा यात्रा शुक्लागंज और कानपुर के लिए रवाना हुई । यहाँ रास्ते में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया । आपको बता दें कि 34 ग्राम सभाओं के साथ ही स्कूली बच्चों और यात्रा मार्ग पर गंगा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया ।
हांलाकि पहले से निर्धारित शुक्लागंज के गंगाघाट का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया । गंगा यात्रा में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी मंत्री कमल रानी वरुण के साथ ही बीजेपी पदाधिकारियों ने भी शिरकत की ।
प्रेम-प्रसंगः डबल मर्डर में चार आरोपी छह दिनों से फरार, गुस्साए ग्रामीणों ने कलेक्ट्रट का किया घेराव
आपको बता दें कि गंगा यात्रा घाटमपुर, लालकुंआ, अचलगंज, बदरका होते हुए मरहला चौराहा पहुंची । यहां से यात्रा सीधे कानपुर के गंगा बैराज के लिए रवाना हो गई ।