कारगिल में शहीद हुए आबिद खान की पत्नी को किया गया सम्मानित

Report-आदर्श त्रिपाठी

हरदोई- कारगिल शहीद आबिद खान की पत्नी को सम्मानित किया गया 1 जुलाई को दुश्मनों से लोहा लेते हुए कारगिल में आबिद खान शहीद हुए थे ।

17 पाकिस्तान सैनिकों को गिराने वाले आबिद खान को वीरगति मिली थी

हरदोई में जन्मे शहीद आबिद खान के परिवार को कारगिल दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया है इस मौके पर तमाम सैनिक व अधिकारियों ने कार्यक्रम के दौरान शहीद की पत्नी को सम्मानित किया है लेकिन शहीद की पत्नी का कहना है कि उन्हें कोई मदद नहीं मिली है आज यहां शहीद दिवस के लिए बुलाया गया।

तस्वीरों में कारगिल दिवस के मौके पर शहीद आबिद खान की पत्नी को जिला प्रशासन व सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में सम्मानित किया गया है इस दौरान सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों और जिले के आला अधिकारियों ने नायक आबिद खान की पत्नी फिरदौस बेगम को सम्मानित किया है।

लेकिन शहीद की पत्नी फिरदौस बेगम का कहना है मेरे पति शहीद हुए थे तब शासन वाले बहुत कुछ बोले थे मगर इन्होंने कुछ भी नहीं किया और जाते हैं बोलते हैं मगर कुछ भी नहीं करते हैं कहने को बहुत कुछ कहते हैं मगर करते कुछ भी नहीं है।

ये किसने सोचा था! रिटायरमेंट के बाद पहले मैच में ऐसे विकेट दान दे जाएंगे युवराज सिंह…

यहां आज शहीद दिवस के लिए बुलाया गया है वहीं जय रतन दिवेदी भूतपूर्व सैनिक के मुताबिक आज विजय दिवस का कार्यक्रम जो कि कारगिल के विषय में आज सब इकट्ठे हुए हैं उस पर चढ़ाकर सम्मान करेंगे जिससे आने वाले समय में शहीदों का पराक्रम लोग याद कर सके।

LIVE TV