ये किसने सोचा था! रिटायरमेंट के बाद पहले मैच में ऐसे विकेट दान दे जाएंगे युवराज सिंह…

युवराज सिंह इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वहीं ये संन्यास वैसा नहीं था जैसा इस चैंपियन प्लेयर का होना चाहिए था. संन्यास की घोषणा के दौरान ही युवराज ने बताया था कि वो विदेशी टी20 लीग खेल सकते हैं।

ये किसने सोचा था! रिटायरमेंट के बाद पहले मैच में ऐसे विकेट दान दे जाएंगे युवराज सिंह...

देखा जाये तो इसकी शुरुआत हो गई है। जहां टूर्नामेंट का नाम है ग्लोबल टी20 कनाडा. युवराज इसमें टोरंटो नैशनल्स के कप्तान के तौर पर खेल रहे हैं. 25 जुलाई को उनकी टीम का पहला मैच था। लेकिन वैंकूवर नाइट्स के खिलाफ पहले बैटिंग युवराज की टीम की ही आई हैं।

शर्मसार ! पहले नौकरी का दिया झांसा , युवती के साथ होटल के कमरे में रेप को दिया अंजाम…

मगर उनकी टीम 20 ओवर में 159 रन ही बना सकी हैं। जिसे वैंकूवर नाइट्स ने 17.2 ओवर में ही बना लिया। युवराज की टीम मैच हार गई , मगर इससे भी ज्यादा बुरा रहा युवराज सिंह का विकेट हैं।

बात पहली इनिंग के 17वें ओवर की है. युवराज सिंह रिटायरमेंट के बाद पहली बार बल्ला लेकर मैदान पर थे. मगर यहां 6 छक्के मारने वाले युवराज नहीं दिख रहे थे. टुकुर टुकुर करने वाले युवराज दिख रहे थे. 26 बॉल पर 14 रन बनाके खेल रहे थे. रन रेट बढ़ाने की जरूरत थी। सो युवराज ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की।

दरअसल बॉलिंग पर थे रिजवान चीमा। वहीं दूसरी बॉल डाली. युवराज ने पुल करने की कोशिश की हैं। वो चूके गेंद स्टंप के ऊपर से जाकर कीपर के ग्लव्स पर लगी और फिर स्टंप में। गिल्लियां गिरीं युवराज को लगा वो बोल्ड हो गए हैं या स्टंप आउट हो गए हैं और वो मैदान से बाहर जाने लगे हैं। अंपायर ने रिव्यू लिया. मगर युवराज न जाने किस धुन में थे। वो रिव्यू के लिए भी नहीं रुके. और मैदान के बाहर चले गए। रिव्यू में साफ तौर पर दिखा कि ये नॉटआउट था. मगर तब तक युवराज मैदान के बाहर जा चुके थे।

दरअसल अगले प्लेयर कीरोन पोलार्ड मैदान में आ चुके थे। युवराज के इस तरह गलत आउट होने से उनके फैंस काफी नाराज हैं। वो इस बात से और भी ज्यादा नाराज हैं कि युवराज इस तरह जल्दबाजी में चले क्यों गए। ये जरूरत से ज्यादा ईमानदारी थी कि कॉन्फिडेंस की कमी। ये समझना मुश्किल है , की फिर युवराज जब तक एक आध छक्के न मारें जनता को मजा नहीं आता। और इस इनिंग में तो युवी एक बाउंडरी को तरस गए,  फिर आउट भी क्या. वो विकेट फेंक कर चले गए,  ये ज्यादा दुखद था।

 

LIVE TV