कानपुर में लगातार तेजी से बढ़ रहा है कोरोना, सुबह से 12 लोग संक्रमित…

कानपुर। पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की बात करें तो कानपुर का नाम सबसे ऊपर है। यहां पर सबसे ज्यादा पुलिस वालों की तरफ से लापरवाही की गई है। शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

 

कोरोना
पुलिस लाइन में कोरोना की दस्तक, खतरे की घंटी प्रदेश में कानपुर ऐसा पहला शहर बन गया है, जहां पर पुलिस लाइन के पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। पुलिस लाइन में ही मुख्य स्टोर, शस्त्रागार, सैकड़ों पुलिसकर्मियों के आवास, परिवहन शाखा, पेट्रोल पंप, डॉग स्क्वाड, घुड़सवार पुलिस के अलावा कई  अहम गतिविधियां होती हैं। वहीं पुलिस अफसरों की बैठकें और फोर्स का आवागमन रहता है। ऐसे में अगर वहां पर और कोरोना संक्रमित के केस आए तो बड़ा संकट हो सकता है।

इरफान खान के निधन से सोशल मीडिया पर दौड़ी शोक की लहर, फैंस की हुईं आंखें नम..
यहां हुई चूक, बैठकें होती रहीं
शहर के अनवरगंज, बाबूपुरवा, कल्याणपुर, रायपुरवा, बेकनगंज, नौबस्ता, घाटमपुर, सजेती, कैंट और चकेरी संक्रमण की जद में आए हैं। यहां तैनात पुलिसकर्मियों का पुलिस लाइन में आना जाना लगा रहा। अब तक की जांच के मुताबिक इसी चेन के जरिये पुलिस लाइन में कोरोना की दस्तक हुई है। इसके अलावा पुलिस लाइन में अफसर भी बैठक करते रहे हैं। इस वजह से अफसरों तक आंच आने की संभावना बढ़ गई है।

 

LIVE TV