कानपुर में एक और अपहरण, इस बार बदमाशों ने 20 लाख की डिमांड

लखनऊ। यूपी के कानपुर में हत्या पर अपहरण के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे। एक के बाद एक अपराध के नए मामले सामने आ रहे है पहले कानपुर गोली कांड , जिसके बाद   बर्रा लैब टेक्नीशियन संजीत यादव अपहरणकांड का मामला जिसमें अभी भी उसका शव बरामद भी नहीं हो सका है। इसी बीच एक और अपहरण का मामला सामने आया है। कानपुर में हो अपहरण के बाद हत्या के मामले में अब पुलिस कटघारे में खड़ा कर रहे है। कानपुर के बदमाशों में यूपी पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है।

कानपुर में संजीत यादव का अपहरण के बाद हत्या का मामला अभी शांत भी नही हुआ था, कि कानपुर देहात में भोगनीपुर थाना क्षेत्र के चौरा स्थित नेशनल धर्मकांटा से ब्रजेश पाल का 16 जुलाई की रात को अपहरण कर लिया गया। इस घटना के भी 10 दिन बीत जाने के बाद भी कानपुर देहात पुलिस के हाथ खाली है। जिसके बाद परिजनों से 20 लाख की फिरौती मांगी गयी है। अपहरणकर्ता के द्वारा 5 दिन के अंदर 20 लाख की रकम देने को कहा था। लेकिन आज घटना के 10 दिन बीत गए। कानपुर देहात पुलिस किसी भी नतीजे पर नही पहुंची है। परिवार वालों को 20 लाख की फिरौती के लिए बार-बार फोन आ रहा है। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है, हालांकि पूरे मामले में पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे है। इससे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि यूपी पुलिस का पूरा सिस्टम फेल होता नजर आ रहा है।

बता दें, ब्रजेश पाल का अपहरण हुए आज 10 दिन हो गए। लेकिन पुलिस को ब्रजेश का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पायी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 10 दिन पहले देर रात ब्रजेश धर्मकांटा से अंडर वियर और बनियान में निकला। गेट का ताला भी बंद किया और इस दौरान जो गेट के बाहर दो लोग लेटे थे, उनको भी भनक नहीं लग पायी. इस घटना से ये साफ होता है कि ब्रजेश को कोई परिचित जगाकर ले गया है। बाकायदा ताला बंद किया है, ऐसे में यूपी की कानून-व्यवस्था पर विपक्ष भी सवाल खड़ा करता नजर आ रहा है।

LIVE TV