कानपुर देहात में निकाली गयी संकल्प पद यात्रा, समापन समारोह में शामिल हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
रिपोर्ट- निखिल शुक्ला/कानपुर देहात
रसूलाबाद क्षेत्र के कस्बा लालू में महात्मा गांधी की 150वी जयंती पर कन्नौज के लोकसभा सांसद सुब्रत पाठक के नेतृत्व में निकाली गई संकल्प पद यात्रा के समापन मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा प्रदेश में जब से योगी जी मुख्यमंत्री बने है. कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त देखी जा रही है. पूर्व में लोग खुलेआम लोग लूट लिए जाते थे उनकी कही सुनवाई नही होती थी.
आज प्रदेश में गुंडागर्दी बिल्कुल बन्द हो गयी है । प्रदेश में पहली बार कावड़ियो पर हेलीकाप्टर से फूल बरसाए गए ।कुंभ मेला में साफ सफाई की जो सराहनीय व्यवस्था की गई यह वही लोग जानते होंगे जो कुम्भ नहाने गए होंगे, उन्होंने कहा कि स्वछता अभियान में सराहनीय भूमिका अदा करने वाले सफाई कर्मियों के देश के प्रधानमंत्री ने पैर धोकर उनका सम्मान बढ़ाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की गरीब जनता के हितों में चलाई गई योजनाओं जानकारी देते हुए कहा कि मोदी जी ने स्वच्छता अभियान के तहत देश के गरीबो के यहाँ 11 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराने के साथ 50 करोड़ जनता के निशुल्क उपचार के लिए आयुष्मान कार्ड व 8 करोड़ गरीब लोगों के यहां गैस कनेक्शन देने के साथ करोड़ो गरीबो के घरों में बिजली पहुचाने का सराहनीय कार्य कर जनता का दिल जीत लिया है। उन्होंने कहा कि पहले बार्डर पर शहीद होने वाले की मात्र टोपी ही घर आती थी।
अटल जी के कारण आज शहीद का शव सम्मान के साथ उसकी मां के पास आने के साथ एक पेट्रोल पंप व 30 लाख रुपये की चेक भी साथ आती है । इस देश कोआजादी दिलाने के लिए लाखों लोगों ने कुर्बानियां दी तब जाकर यह दिन देखने को मिले । उन्होंने जोर देकर कहा कि इस देश को मोदी जी ही बचा सकते है और इस देश को तरक्की की ओर आगे ले जा सकते है।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओ व जनता की जो परिक्रमा करता है वह नेता है और जो नेताओ की परिक्रमा करता है वह दलाल होता है । जनता मेरी भगवान है जिनकी सेवा करना सरकार व संगठन की जिम्मेदारी है । उन्होंने जनता से अपील की कि सभी लोग भाई चारे से रहे कोई लड़ाई झगड़ा न कर प्रेम से रहे ।
अलीगढ़ में रिटायर्ड दारोगा के घर को चोरों ने बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान स्थानीय भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने अपने संबोधन में गरीब मजदूरों पर अत्याचार करने वालों के विरुद्ध हर स्तर पर निपटने की गर्जना कि उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जो भी जनता पर अत्याचार करेगा हर संभव निपटने सपा शासन काल के अनेक अत्याचारों का स्मार्ट दिलाते हुए उन्होंने अपने कार्यकर्ता को बताया कि उनका हर कार्यकर्ता और वोटर सांसद है उनका दुख दर्द निजी दुख दर्द है सरकारी कर्मचारी पर हो या कोई यदि जनता की सेवा सही ढंग से नहीं करेगा तो कार्यकर्ता द्वारा इसकी सूचना मिलने पर इसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करवाएंगे।