कानपुर एनकाउंटर मामले में बड़ा खुलासा : विकास दुबे और जय वाजपेयी के बीच एक साल में हुआ था 75 करोड़ का लेनदेन

कानपुर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद पुलिस और एसटीएफ की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जय वाजपेयी औऱ विकास दुबे के बीच बड़े लेनदेन की जानकारी पुलिस टीम को लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास दुबे और जय वाजपेयी के बीच काफी लंबा लेनदेन था। इसी के साथ जय वाजपेयी सट्टेबाजी में इस पैसे का इस्तेमाल करता था। आईपीएल में भी जय वाजपेयी ने 5 करोड़ रुपये का सट्टा लगाया था।

विकास दुबे और जय वाजपेयी के बीच 75 करोड़ का लेनदेन हुआ है। जय वाजपेयी सट्टेबाजी में पैसे लगाता था इसमें कई विदेशियों की संलिप्तता भी मिली है। जय वाजपेयी ने आईपीएल के सट्टे में 5 करोड़ रुपये लगाए थे। विकास दुबे और जय वाजपेयी के बीच यह 75 करोड़ का लेनदेन 6 अकाउंट से हुआ। फिलहाल पुलिस ने ईडी को सभी डिटेल्स भेज दी हैं। मामले में जिन विदेशी लोगों के नाम सामने आए हैं उनको लेकर भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है। फिलहाल मामले में अभी भी छानबीन जारी है इसी के साथ पुलिस सभी डिटेल्स ईडी को भेज रही हैं। जिसके बाद मामले का जल्द ही खुलासा होगा।

LIVE TV