किसानों को खुश करने के ट्रंप कार्ड से चुनावी जंग जीतने में जुटी ‘कांग्रेस’

किसानों को उपज का मूल्य न मिलने और बेरोजगारों को प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार न मिलने के मुद्दे को कांग्रेस और पैना करने जा रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को फरवरी के अंतिम सप्ताह में बुलाकर प्रधानमंत्री की 14 फरवरी को रुद्रपुर में प्रस्तावित रैली का जवाब दिया जाएगा। किसान और नौजवानों के सहारे कांग्रेस 19 की नैया पार लगाने की तैयारी में है।

कांग्रेस
तीन राज्यों में किसानों के मिले समर्थन के बाद कांग्रेस अब आक्रामक मुद्रा में है। अंतरिम बजट में किसान सम्मान योजना के तहत दो हजार रुपये किसानों के खाते डालने की घोषणा की कांग्रेस पहले ही बखिया उधेड़ चुकी है। दो करोड़ लोगों को रोजगार देने के वादे पर खरा न उतरने को मुद्दा बनाने की तैयारी है।

भगवान शिव की भस्म आरती के समय हर रोज घटती है ये अद्भुत घटना, जिसे देखना है हिम्मत का काम…
प्रधानमंत्री की 14 फरवरी को रुद्रपुर को रैली होनी है। इसके ठीक बाद फरवरी के अंतिम सप्ताह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बाजपुर में किसानों और नौजवानों की रैली को संबोधित करेंगे। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने आज नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के पार्टी पदाधिकारियों के साथ गोपनीय बैठक कर रणनीति बनाई।
आठ फरवरी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश दिल्ली पहुंचेंगे। दोनों नेताओं की प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह से मुलाकात होगी। इसके बाद नौ फरवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात होगी।

जिला प्रशासन की गुंडागर्दी हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता को डंडों से पीटा, लहू लुहान
राहुल से मुलाकात के दौरान ही बाजपुर की रैली की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने बताया कि आठ फरवरी को अन्य प्रांतों के प्रदेश अध्यक्ष भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन होना है। आदर्श आचार संहिता से पहले की राहुल गांधी की विशाल रैली कराई जाएगी।

LIVE TV