जिला प्रशासन की गुंडागर्दी हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता को डंडों से पीटा, लहू लुहान

रिपोर्ट- अर्जुन वार्ष्णेय

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में चल रही कृषि एवं प्रदर्शनी के कोहिनूर मंच पर कनिका कपूर के कार्यक्रम के दौरान प्रशासन की बर्बरता देखने को मिली है।

कार्यक्रम देखने आए हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता संजू बजाज के ऊपर प्रदर्शनी सह प्रभारी एवं एसडीएम कोल जोगेंद्र सिंह ने डंडो से हमला कर दिया, हमले में एक डंडा संजू बजाज की आंख पर जा लगा,डंडा लगने से इसकी आँख का ऊपर का हिस्सा फट गया और आँख से खून बहने लगा।

वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि आये भाजपा सांसद इस कृत्य को देखर आग बबूला हो गए और अपने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम को बीच में छोड़ कर चले गए। जाते जाते एसडीएम को जुगेंद्र सिंह को देख लेने की धममी दे गए।

एसडीएम कोल का यह कोई पहला कारनाम नही है,कल एसडीएम कोल के द्वारा हार्डी सिंधी पंजाबी सिंगर की नाईट में मीडिया कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें धक्का दिया था।

जब इस संबंध जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह से बात की गयी तो जिलाधिकारी ने एसडीएम कोल का बचाब करते हुए कहा कि आप एसडीएम कोल पर ही क्यों निशाना बनाते है।

दिन पर दिन बढ़ती जा रही है स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या, 81 पहुंची लोगों की गिनती

पिछले एक साल से आप एसडीएम कोल को टारगेट करते चले आ रहे है। प्रशासन के इस कृत्य पर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जामकर मुर्दाबाद के नारे गये।

कल जनपद में प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा राट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम है,हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता कल इस प्रकरण की मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कह रहे हैं।

LIVE TV