कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का तंज, कहा “दोबारा PM बनना मोदी की किस्मत में नहीं”

रिपोर्ट – विशाल सिंह/गोंडा  

गोण्डा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आये कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी का कभी बनारस से चुनाव लड़ने का इरादा ही नही था .

प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव नही लड़ने के सवाल पर कहा कि प्रियंका जी के साथ मैं बैठा था लोगों ने उनसे कहा आप चुनाव लड़िये उन्होंने कहा लड़ना मेरी इच्छा पे नही है जो मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आदेश देंगे वो स्वीकार होगा निश्चित रूप से बनारस से चुनाव लड़ने का न ही इरादा था न ही कोई प्रस्ताव था।

प्रमोद तिवारी

नेता प्रमोद त्रिपाठी ने शत्रुघन सिन्हा के जिन्ना वाले बयान पर बचते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने त्याग बलिदान किया . गांधी, पटेल, नेहरू इन सबने मिलकर देश को आज़ाद कराया है शत्रुघन सिन्हा जी ने कौन सा बयान दिया है किस समय दिया है उसके पीछे उद्देश्य क्या है ये जब वो आए उन्ही से पूछिए उन्ही बता सकते हैं।

इससे पहले मंच से जनता को संबोधित करने के दौरान प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला करते हुए कहा कि जबरदस्त लहर है मोदी के तानाशाही के खिलाफ, मैं पढ़ा लिखा पंडित हु कुंडली देख लेता हूं. मोदी के भाग्य में दुबारा प्रधानमंत्री बनना लिखा नही है। काँग्रेस नेता प्रमोद इन्ही नही रुके.

अपने दिन की शुरुआत करें इन एक्सरसाइज के साथ, पूरा दिन बना रहेगा एक्टिव

आगे कहा कि कोई ऐसा सगा नही जिसे मोदी ने ठगा नही . किसानों को 6 हजार देने पर कहा कि रोज के हिसाब से भाग देने पर परिवार के 5 – 6 सदस्यों को 2 रुपये मिला इतना, तो कोई रोज कटोरा लेकर बाजार में खड़ा हो जाए तो शाम तक 15 – 20 मिल जाता है …. ऐ मोदी तुमने किसानों की औकात भिखारी से कम की है अगर सच्चे किसान हो तो इसकी औकात भिखारी से भी कम कर दो …. उन्होंने कहा कि भाजपा ने मसूद अजहर को दामाद की तरह ट्रीट करके छोड़ा था।

LIVE TV