दिल्ली जीतने के बाद अब राष्ट्रीय पार्टी बनने की तैयारी में केजरीवाल

बीते दिनों दिल्ली विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत के बाद उत्साह से भरी आम आदमी पार्टी ने अपने विस्तार का फैसला किया है. आपको बता दें कि हाल ही में आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में जीत के बाद स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने के फैसला किया है. आप पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय की मानें तो आम आदमी पार्टी ने देश के निकाय चुनावों में किस्मत आजमाने का फैसला किया है. इसके लिए आप पार्टी ने बैठक भी बुलाई है. जिसमें इसे लेकर निर्णय किया जायेगा. आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के करीबी राय ने कहा कि पार्टी पहले चरण में पंजाब समेत कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ने पर भी नजरें टिकाए हुए है.

दिल्ली फ़तेह

पार्टी विस्तार की तैयारी में केजरीवाल-

बीते दिनों दिल्ली विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने नए एजेंडे पर नए कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल करना शुरू कर दिया है. इसका मुख्य लक्ष्य होगा देश में पार्टी का विस्तार करना. केजरीवाल की पिछली सरकार में मंत्री रहे राय ने कहा कि लोग फोन नंबर (9871010101) पर मिस कॉल करके ‘आप’ के ‘राष्ट्र निर्माण अभियान’ से जुड़ सकेंगे.

क्या कहते हैं वरिष्ठ नेता गोपाल राय-

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा, ‘हम इस अभियान के जरिये बड़े पैमाने पर लोगों के बीच जाकर उन्हें स्वयंसेवक बनाएंगे. पार्टी देशभर में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश और गुजरात में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव भी लड़ेगी.’

मन में लालच उफान मारता है तो ये कहानी आपकी आंखें खोल देगी

पार्टी नेता का कहना है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली सहित देश में सकारात्मक राष्ट्रवाद का प्रसार करना चाहती है, जो प्रेम और सम्मान पर आधारित होगा. और साथ ही साथ हमारा उद्देश्य होगा बीजेपी की विभाजन की राजनीति को रोकना. हमारा राष्ट्रवाद सकारात्मक राष्ट्रवाद है, जो किसानों सहित समाज के हर वर्ग को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और आजीविका की गारंटी देता है.’

LIVE TV