कम बचत में बेहद खूबसूरत और सुकून देने वाली है ये जगह

नई दिल्ली। अगर आप घर में बोर हो रहें हैं और कहीं सुकून वाली जगह पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको एक बेहद खूबसूरत जगह के बारे में बताने जा रहे हैं। इस जगह पर आपको खूबसूरती के साथ साथ सुकून भी मिलेगा। दुनिया में ऐसी की कुछ जगहें हैं जिससे जहां आप घूमने का प्लान कर सकते हैं। घूमने वाले बहुत हैं, लेकिन समझदारी से घूमने वालों की तादाद ज्‍़यादा नहीं। चंद लोग ऐसे हैं, जो पीक सीज़न और ऑफ सीज़न के बीच हॉलिडे प्लान करते हैं।


यही दूसरों से अलग हैं। वो ऐसा कर पैसा भी बचाते हैं और साथ ही भीड़ से भी बच जाते हैं। कौन से हॉलिडे डेस्टिनेशन का रास्ता किस महीने पकड़े, ज़रा गौर कीजिए।आज हम आपको बताने जा रहे हैं हिमाचल के पास बसे कसौली की। जो कि बेहद खूबसूरत जगह हैं। साथ ही हम आपको यहां की कुछ खास वजह से भी रुबरु करवाएंगे।

MP में हर विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र की EVM, वीवीपेट पर्ची का मिलान

क्या देखें

गिल्बट ट्रैल, सनसेट प्वाइंट, द मॉल, मंकी प्वाइंट, कृष्णा भवन मंदिर, क्राइस्ट चर्च, गार्डन ऑफ चारमीनार, सनराइज प्वाइंट

कसौली घूमने की 6 खास वजहें

1. कसौली में मौजूद पार्वती नदी इस जगह को बेहद खूबसूरत बनाती है।

2. कसौली कुल्लू से करीब 42 किलोमीटर दूर स्थित है जो करीब 1640 मीटर की ऊंचाई पर है।

आखिर खुल गया ये राज, ऐसे पता करें महिलाओं की उम्र…

3. कसौली में ठहरकर आप आसपास की और भी जगहों पर जा सकते हैं जैसे तोष और खीरगंगा।

4. शिमला या मनाली के मुकाबले यह छोटी-सी जगह है और यहां नेचर के अधिक करीब खुद को महसूस किया जा सकता है।

5. यहां आप सस्ते में रहने के लिए होटल ढूंढ सकते हैं।

6. कसौली में कई मशहूर और खूबसूरत कैफे भी हैं।

LIVE TV