कश्मीर से धारा-370 हटाए जाने के खिलाफ याचिकाओं पर आज SC करेगा फैसला

जम्मू-कश्मीर के लिए आज बड़ा दिन है. आज सुप्रीम कोर्ट में धारा-370 हटाए जाने के खिलाफ कई याचिताओं पर सुनवाई होगी है. इनमें कुछ याचिकाएं वहां पर लगी तई तरह की पाबंदियों पर भी हैं. साथ ही आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी है. इस मीटिंग में कश्मीर के लिए बड़ा ऐलान किया जा सकता है.

कश्मीर से धारा-370

राहुल गांधी पर भाजपा का हमला

जम्मू-कश्मीर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को पाकिस्तान ने अपना हथियार बना लिया है. पाकिस्तान राहुल गांधी के बयान का इस्तेमाल संयुक्त राष्ट्र में जम्मू-कश्मीर के हालात बताने के लिए कर रहा है. अब कांग्रेस ने इसपर सफाई दी है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि राहुल गांधी की नादानी, कांग्रेस की परेशानी बन गई है.

दरअसल, बुधवार सुबह कांग्रेस की तरफ से सफाई दी गई है कि जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में जो शिकायत की है, उसमें राहुल गांधी के बयान का गलत इस्तेमाल किया है. इसी पर भाजपा हमला कर रही है.

राहुल गांधी के द्वारा सफाई देने पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राहुल की नादानी कांग्रेस की परेशानी बन गई है. कांग्रेस के नेतृत्व को अब महसूस हुआ है कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर को लेकर बड़ी गलती कर दी है.

CM के जाते ही बदमाशों ने दी पुलिस को चुनौती, किराना व्यवसाई को मारी गोली

पाकिस्तान ने किया राहुल के नाम का इस्तेमाल, कांग्रेस ने दी सफाई

पाकिस्तान के द्वारा जम्मू-कश्मीर को लेकर संयुक्त राष्ट्र में जो शिकायत की गई है, उसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान का हवाला दिया है. अब इसपर कांग्रेस की तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें पाकिस्तान को लताड़ा गया है और पाकिस्तान से कई मसले पर सवाल दागे गए हैं.

पाकिस्तान में नवंबर तक हो सकता है तख्तापलट: सुब्रमण्यम स्वामी

जम्मू-कश्मीर पर भारत द्वारा लिए गए फैसले पर बौखलाया पाकिस्तान अपने ही घर में कई मोर्चों पर घिर रहा है. पाकिस्तान भारत को लेकर प्रतिबंध लगा रहा है, लेकिन घाटा उसका ही हो रहा है. अब पाकिस्तान में मची हलचल के बीच राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है. स्वामी ने ट्वीट कर लिखा है कि नवंबर तक पाकिस्तान में तख्तापलट हो सकता है और एक बार फिर सेना का राज हो सकता है.

कश्मीर मसले पर राहुल गांधी का ट्वीट

जम्मू-कश्मीर को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि जम्मू-कश्मीर पर लिया गया कोई भी फैसला भारत का आंतरिक मामला है, ऐसे में किसी भी बाहरी देश को इसमें दखल नहीं देना चाहिए. उन्होंने लिखा कि कश्मीर में जो भी हिंसा हो रही है वह पाकिस्तान समर्थक लोगों के द्वारा भड़काई जा रही है.
गौरतलब है कि बीते दिनों राहुल गांधी विपक्ष के कई नेताओं के साथ श्रीनगर गए थे, लेकिन उन्हें एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया गया था.

CM के जाते ही बदमाशों ने दी पुलिस को चुनौती, किराना व्यवसाई को मारी गोली

कश्मीर के 10 और थाना क्षेत्रों में आज दी जाएगी पाबंदियों में ढील

कश्मीर में आज 10 और थाना क्षेत्रों में पाबंदियों में ढील दी जाएगी. इस दौरान हाईस्कूल खोले जाएंगे. साथ ही दुकानें खोलने की भी छूट होगी. इसके अलावा घाटी में टेलीफोन सेवा पूरी तरह बहाल करने की कोशिशें जारी हैं. मंगलवार शाम से कश्मीर में और 15 टेलीफोन एक्सचेंज खोले गए.

कश्मीर में अब तक 81 थाना क्षेत्रों में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल खोले गए थे, लेकिन स्कूल आने वाले छात्रों की संख्या में कमी दिखी. इसके पीछे परिजनों के मन में बच्चों को लेकर असुरक्षा की भावना है. कश्मीर के शिक्षा निदेशक यूनिस मलिक ने कहा कि घाटी में अबतक 3037 प्राइमरी और 774 माध्यमिक स्कूल खोले गए.

मोदी सरकार कर सकती है स्पेशल पैकेज का ऐलान

एक ओर सुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर को लेकर बड़ा दिन है. तो वहीं केंद्रीय कैबिनेट की भी बैठक है, इस बैठक में कश्मीर पर बड़ा ऐलान हो सकता है. सूत्रों की मानें तो जम्मू-कश्मीर में विकास की नई नीतियों, योजनाओं को लागू करने के लिए केंद्र बड़े पैकेज का ऐलान कर सकती है. गौरतलब है कि नई व्यवस्था के बाद 31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो नए केंद्र शासित प्रदेश बन जाएंगे. राज्य में 31 अक्टूबर, 2019 से 106 केंद्रीय कानून पूरी तरह लागू हो जाएंगे, लेकिन 30 अक्टूबर तक केंद्र और राज्य के कानून लागू रहेंगे.

गंगा नदी का पानी तो कम हुआ लेकिन ग्रामीणों की परेशानी जस से तस बनी हुई है

कश्मीर पर आएगा सुप्रीम फैसला!

केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला लिया. तभी से इस फैसले की चर्चा है, कई लोग केंद्र के इस फैसले की आलोचना भी कर रहे हैं. अब इसी के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है, अभी कई ग्रुप, व्यक्तियों ने अदालत में याचिका डाली है, जिनकी सुनवाई आज ही एक साथ होगी.
सुप्रीम कोर्ट में ये याचिकाएं मोहम्मद अकबर लोन, जस्टिस (रिटायर्ड) हसन मसूदी, शाह फैसल, शेहला रशीद, सीताराम येचुरी द्वारा दायर की गई हैं. हालांकि, इन सभी के मुद्दे अलग-अलग हैं, कुछ याचिका अनुच्छेद 370 को हटाने के खिलाफ है. कुछ उसके पुनर्गठन के खिलाफ तो कुछ अभी तक घाटी में जारी पाबंदियों के खिलाफ दायर की गई हैं. इन याचिकाओं की सुनवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच करेगी.

जम्मू-कश्मीर को लेकर आज बड़ा दिन

जम्मू-कश्मीर को लेकर आज बड़ा दिन है. देश की सर्वोच्च अदालत में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 कमजोर किए जाने के खिलाफ आज 14 याचिकाओं पर सुनवाई होनी है. इनमें कुछ याचिका कश्मीर में लगी पाबंदियों को हटाने के लिए भी है. दूसरी ओर आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी है, बताया जा रहा है कि मोदी सरकार कश्मीर के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है.

 

LIVE TV