कश्मीर मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की विपक्ष की बोलती बंद, जानें क्यें उठे थे सवाल
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही लगातार विपक्ष ने वहां के हालातों को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार सवाल उठाएं हैं। जम्मू-कश्मीर को नेताओं को नजर बंद करने को लेकर भी विपक्ष ने कई सवाल किए थे। इन सभी सवालों को लेकर लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटना लगभग ना के बराबर हो गई है।
लोकसभा में सेना में भर्ती पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में रक्षा मंत्री ने कहा कि देश में 73 सेना भर्ती केंद्र हैं। प्रत्येक भर्ती केंद्र के साथ एक निश्चित संख्या में जिले जुड़े होते हैं।
राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर पर कांग्रेस सांसद एस. कोडिकुन्निल का जवाब देते हुए कहा कि सुरक्षा बल और पुलिस समन्वय में काम कर रहे हैं और उचित कार्रवाई कर रहे हैं। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद आतंकवादी घटनाएं कश्मीर में शून्य के करीब हैं। जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति तेजी से लौट रही है।
पुलिस के हाथ बड़ी सफलता, अवैध जाली नोटों का बड़ा खुलासा…
लोकसभा में कांग्रेस सांसद एस. कोडिकुन्निल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में आतंकवादी हमले हुए हैं। जम्मू-कश्मीर स्थिति कहां सामान्य है? सरकार सदन को गुमराह कर रही है। सरकार को बयान देना चाहिए।