पुलिस के हाथ बड़ी सफलता, अवैध जाली नोटों का बड़ा खुलासा…

रिपोर्ट – प्रशान्त मिश्रा

लखीमपुर खीरी।  लखीमपुर खीरी में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर काफी समय से चल रहे अवैध जाली नोटो की फैक्ट्री का बड़ा खुलासा किया है।

लखीमपुर खीरी

जिसमें मौके पर भारी मात्रा में जाली नोटों के साथ जाली नोट बनाने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है और साथ ही पुलिस ने जाली नोट बनाने का काफी सामान भी बरामद किया है।

दरअसल काफी समय से लखीमपुर खीरी के भारत नेपाल सीमा के तराई इलाकों में जाली नोटों का कारोबार मकड़जाल की तरह फैला हुआ था जिसमें यह गिरोह जाली नोटों को बाजारों में सरकुलेट किया करते थे और सीमा सहित अन्य जगहों पर भी  काफी मात्रा में जाली नोटों का आदान प्रदान किया जा रहा था ।जिसकी सूचना काफी समय से पुलिस को मिल रही थी ।

Twitter यूजर्स के लिए एक बुरी खबर , जल्द ही डिलीट होंगे ये सारे अकाउंट्स…

जिसमें पुलिस अधीक्षक पूनम ने एक प्रेस वार्ता के दौरान खुलाशा किया उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि भारत नेपाल सीमा के कोतवाली चंदनचौकी में कोतवाली क्षेत्र के ही ग्राम बेलडांड़ी निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र रामदास उर्फ चर्रा को  गिरफ्तार किया  जिसके पास से जाली नोट डेढ़ लाख रूपये बरामद किये पूछताछ पर ग्राम मंगलपुरवा स्थित एक मोबाइल रिपेरिंग की दुकान पर छापा मारी कर जाली नोट बनाने का सामान जिसमें दो प्रिंटर, एक सीपीयू, एक एलसीडी, दो कैंची, एक लैपटॉप, दो माउस, चार पावर केबल, एक वीजीए केबल, दो यूएसबी केबल, एक एडॉप्टर, पांच सौ के चार भारतीय व एक नेपाली तथा एक नोट एक हजार का जाली व एक नोट काटने का नस्तर बरामद किया है।

जिसके चलते पुलिस ने अभियुक्त को आईपीसी की धारा 489ए, 489बी व 489सी के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज देया है।आपको बता दें कि इससे पहले भी गिरोह के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया था ।

 

 

 

LIVE TV