कर्नाटक : बागी विधायकों की सुनावाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दी ये तारीख…

नई दिल्ली। कर्नाटक में बागी विधायकों की तरफ से दायर की गई याचिका पर आज(बुधवार) फिर सुनवाई नहीं हो पाई। दरअसल सुनवाई के दौरान बागी विधायकों के वकील मुकुल रोहतगी और कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार का पक्ष रख रहे अभिषेक मनु सिंघवी अदालत में मौजूद नहीं थे। इसको लेकर मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा कि हम उनके सामने ही फैसला सुनाएंगे।
मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि, उन्होंने हमारा काफी समय लिया और उनको कोर्ट के सामने पेश होने दें। चीफ जस्टिस के इतना कहने के बाद ही सुनवाई गुरुवार तक के लिए टाल दी गई। आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा में कुमारस्वामी अपना बहुमत साबित नहीं कर पाए और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपना पड़ा।
.
225 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत के लिए 20 विधायक सदन में मौजूद नहीं रहे। विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने विश्वास मत के बाद सदन के सदस्यों को बताया कि मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी विश्वास मत हासिल नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि विश्वास मत के पक्ष में 99 जबकि इसके खिलाफ 105 मत पड़े हैं। इसके बाद बीजेपी ने कहा कि वह राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।
LIVE TV