बैंक के स्ट्रांग रूम को काटकर लूट का प्रयास कर रहा अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

रिपोर्ट – सतीश कुमार/बाराबंकी 

बाराबंकी में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गईराम मामला थाना रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा चौराहे पर स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का हैं. जहां नकब लगाकर लूट की घटना को अंजाम देने बदमाश बैंक में घुसे थे लेकिन स्थानीय पुलिस ने गश्त के दौरान घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ के दौरान राजेंद्र नाम के गिरफ्तार बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से वो गम्भीर घायल बदमाश राजेन्द्र को पुलिस ने उसे जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया.

निकाह के छठे दिन मिला तलाक न्याय को भटक रही पीड़िता, नहीं हो रही कोई सुनवाई

जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद उसे  बाराबंकी से लखनऊ ट्रामा सेंटर कर दिया अपर पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम ने बताया की गिरफ्तार अपराधी के कब्जे से रामनगर और क्राइम ब्रांच ने मौके पर गैस कटर , लोहा काटने के औजार, एक तमंचा व कई जिंदा कारतूस भी बरामद किया हैं. साथ ही अपराधी के साथ लूट की घटना में रेकी कर रहे अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर वह फरार हो गए.

LIVE TV