कमलेश तिवारी हत्याकांडः यहां मिला खून से लथपथ भगवा रंग का कुर्ता, मिले ये सुराग

रिपोर्ट- शिवा शर्मा

लखनऊ – लखनऊ में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी के हत्यारोपियों की उस ठिकाने का पता लगा लिया है जिसमे कातिल हत्या के दिन से ठीक एक दिन दिन पहले रुके थे पुलिस ने होटल के कमरे से खून से सने भगवा रंग के कुर्ते और आलाकत्ल चाक़ू बरामद कर लिया है|

लखनऊ के नाका स्तिथ खुर्शीदबाग इलाके में हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी के हत्यारो का एहम सुराग पुलिस को हाथ लगे है पुलिस ने कैसरबाग़ थाना क्षेत्र के लालकुआ रोड स्तिथ होटल खालसा इन के बेसमेंट स्तिथ कमरा न० G 103 से हत्यारो के कपडे बरामद किये है जिसमे भगवा रंग के 2 खून से सने हुए कुर्ते ,जिओ मोबाइल का डिब्बा और वो चाक़ू जिससे कमलेश तिवारी की गला रेट कर हत्या की गयी थी।

होटल के मैनेजर अनस ने बताया की 17 अक्टूबर की रात 11 बजकर 08 मिनट पर २ शक्श उनके पास आये और दो दिन रुकने की बात कहते हुए एक कमरा बुक कराया था शेख अशफाक हुसैन के नाम का आईडी कार्ड देते हुए मोइनुदीन और अशफाक कमरे में रुके थे हत्या की सुबह तकरीबन 10 बजकर 38 मिनट पर हत्यारे भगवा कुर्ता पहनकर होटल के बाहर निकले और होटल मैनेजर से बाबा अब्बास की मज़ार का पता और बड़े इमामबाड़े का पता पूछा और वहा से निकल गए।

खुशखबरी ! अब MG Motor की SUV होगी सबसे माइलेज कम , बेहतरीन फीचर्स के साथ..

घटना को अंजाम देने के बाद तकरीबन 1 बज कर 24 मिनट पर दोनों हत्यारे होटल में वापस लौटे और ठीक 13 मिनट बाद 1 बजकर 37 मिनट में वो होटल से अपनी भेश-भूशा बदलकर निकलने लगे और निकलने के दौरान होटल मैनेजर से बरैली की ट्रैन के लिए पूछताछ भी की लेकिन एक दिन बाद दोपहर बाद शाम से ही टीवी पर हत्यारोपियों की तस्वीर चलने लगी तो मैनेजर ने इस बात की सूचना पुलिस को दी और पुलिस फोरेंसिक की यूनिट के साथ मौके पर कई अमह सुराग बटोरे।

LIVE TV