खुशखबरी ! अब MG Motor की SUV होगी सबसे माइलेज कम , बेहतरीन फीचर्स के साथ..

भारत में आटोमोबाइल्स कंपनी का शानदार प्रदर्शन रहा हैं। वहीं देखा जाये तो एक से बढ़कर एक शानदार कार के साथ बाइक भी लांच की गयी हैं।

बतादें की Hector की कामयाबी के बाद अब MG मोटर अपनी नई इलेक्ट्रिक कार eZS को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। नई eZS एक क्रॉसओवर है। इसका डिजाइन इसकी खासियत माना जा रहा है।
जहां  हाल ही में कंपनी ने इसका एक टीजर भी जारी किया है। आइये जानते हैं कब तक कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने वाली है और क्या होगी इसकी कीमत।

कब होगी लॉन्च और क्या होगी कीमत –

माना जा रहा है कि कंपनी इसे इसी साल दिसंबर तक  भारत में लॉन्च कर सकती है। वैसे लॉन्च के बाद ही कीमत का सही पता चलता है, लेकिन अनुमान है कि नई eZS की संभावित कीमत 15 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

परफॉरमेंस –

दरअसल नई eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी  में 110kW की क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर प्रयोग किया गया है। जो 143 पीएस की पावर और 353 एनएम का टॉर्क देती है। फुल चार्ज में यह 262km की दूरी तय कर सकती है ! इसके अलावा 100 की रफ्तार पकड़ने पर सिर्फ 3.1 सेकेंड का समय लेती है।
लेकिन ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इसमें 52.5 kWh के लिथियम इऑन बैटरी का इस्तेमाल कर सकती है। कंपनी MG eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी को कम्पलीट नॉक डाउन (CKD) यूनिट के तौर पर पेश करेगी और इस एसयूवी को कंपनी के गुजरात में स्थित प्लांट में असेंबल किया जाएगा।
LIVE TV