कमलनाथ सरकार पर संकट गहराया, कांग्रेस के आठ और MLA जयपुर पहुंचे

नई दिल्ली।  ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर भी संकट गहरा गया है. बुधवार देर रात कांग्रेस के 8 और विधायक चार्टर्ड विमान से जयपुर पहुंच गए हैं. अब रिजॉर्ट में कांग्रेस विधायकों की संख्या 86 हो गई है, जैसा कांग्रेस ने दावा किया था. अन्य तीन विधायक निर्दलीय हैं.

कमलनाथ सरकार

ब्यूना विस्टा रिसॉर्ट और ट्री रिसॉर्ट में विधायकों को ठहराया गया है. मध्य प्रदेश विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं. फिलहाल 2 विधायकों के निधन की वजह से विधानसभा में 228 विधायक हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद से विधायकों का सियासी समीकरण पूरी तरह से बदल गया है. कांग्रेस के 114 विधायकों में से 22 विधायकों के इस्तीफे की खबरें सामने आ रही है. इन विधायकों में 4 विधायक अभी लापता हैं. कांग्रेस के पास कुल 88 विधायक बचे हैं.

शिवसेना का बीजेपी पर तीखा प्रहार, उद्धव ठाकरे ने कही यह बात…

वहीं बीजेपी के कुल 107 विधायक हैं. 2 विधायक पार्टी से बगावत कर चुके हैं. कुल 105 विधायक बीजेपी के साथ हैं. वहीं बहुमत साबित करने के लिए कुल 116 विधायकों का समर्थन जरूरी है. ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट में कांग्रेस के एक विधायक की तबीयत बिगड़ने की खबर भी सामने आई है. रिजॉर्ट के भीतर ही एंबुलेंस पहुंची, जिसमें डॉक्टर भी रिजॉर्ट गए थे. वहीं बसपा के 2 विधायकों में से एक पार्टी से निलंबित किया जा चुका है. वहीं समाजवादी पार्टी का भी एक विधायक है. मध्य प्रदेश में कुल 4 निर्दलीय विधायक हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस 22 विधायकों के इस्तीफे अगर स्वीकार कर लिए जाते हैं तो बीजेपी सरकार बना सकती है.

 

 

LIVE TV