
मेरठ के मोदीपुरम क्षेत्र में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सदमा दे दिया। पल्हैड़ा फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार कार ने 25 वर्षीय विकास को टक्कर मार दी। चालक ने घायल को इलाज कराने का वादा किया, लेकिन अस्पताल ले जाने के बजाय 500 मीटर दूर कंकरखेड़ा में हाईवे पर नाले में फेंक दिया और भाग निकला।
विकास की मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार को परिजनों और ग्रामीणों ने पल्लवपुरम थाने पर हंगामा मचा दिया, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस के आश्वासन पर शांत हुए, लेकिन चेतावनी दी कि गिरफ्तारी न हुई तो धरना देंगे।
घटना रविवार रात करीब 11 बजे हुई। पल्हैड़ा गांव निवासी विकास हाईवे पार कर रहे थे, जब दौराला की ओर से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। राहगीरों ने चालक को पकड़ लिया, जो घायल को इलाज कराने का वादा करके कार में ले गया। लेकिन चालक ने उपचार के बजाय विकास को नाले में फेंक दिया। राहगीरों ने तड़पते विकास को देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने विकास को कैलाशी अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सोमवार को विकास के परिजन और ग्रामीण थाने पहुंचे, नारेबाजी की। थाना प्रभारी ने समझाया, लेकिन नोकझोंक हो गई। पार्षद के पहुंचने पर भी विवाद बढ़ा। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि गैर-इरादतन हत्या (IPC धारा 304A) में मुकदमा दर्ज किया गया है। हाईवे सीसीटीवी फुटेज से कार सरधना के कपसाड़ गांव से बरामद हो गई। जल्द चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।