शिवसेना का बीजेपी पर तीखा प्रहार, उद्धव ठाकरे ने कही यह बात…

नई दिल्ली। ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस को छोड़ अब भाजपा में शामिल हो गए हैं। वह करीब 18 सालों तक भाजपा में थे। अब वह भाजपा में शामिल हो गए और भाजपा की ही तारीफ करते नजर आते हैं।

उद्धव ठाकरे

बता दें, भारतीय जनता पार्टी  के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. सिंधिया इस प्रवास के दौरान राज्यसभा   के लिए नामांकन भरेंगे. भाजपा के प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सिंधिया गुरुवार अपराह्न् तीन बजे विमान से भोपाल पहुंचेंगे. वह राजाभोज विमानतल से चलकर भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे, जहां पं दीनदयाल उपाध्याय, विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमाओं और माधवराव सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे. भाजपा कार्यालय में ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

शेयर बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों का लाखों का नुकसान…

तय कार्यक्रम के मुताबिक सिंधिया शुक्रवार 13 मार्च को दोपहर 12 बजे पुन: भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे और महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने विधानसभा परिसर जाएंगे. बुधवार को औपचारिक तौर पर बीजेपी में शामिल होते ही बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम राज्यसभा सांसद के लिए उम्मीदवार के तौर पर ऐलान कर दिया. अब मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसदों के लिए कांग्रेस का समीकरण बिगड़ गया है. पहले यहां से तीन राज्यसभा सांसदों के लिए चुनाव हो रहे थे जिनमें से कांग्रेस दो सीटों पर जीत दर्ज करती हुई दिखाई दे रही थी, लेकिन अब बीजेपी जो कि पहले से ही एक सीट पर जीत का दावा कर रही थी सिंधिया को उम्मीदवार बनाने के साथ ही दूसरी सीट पर भी भारी दिखाई दे रही है. बीजेपी ने दूसरी राज्यसभा सीट के लिए हर्ष सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है.

LIVE TV