इंदु सरकार की स्टारकास्ट ने कपिल के शो पर मचाया धमाल, देखें तस्वीरें

 कपिल शर्मा के शोमुंबई : मधु भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. इन दिनों फिल्म की स्टारकास्ट प्रमोशन में जुटे हुए हैं. कपिल शर्मा के शो के सेट पर इंदु सरकार की पूरी स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची थी. इस दौरान शो पर कपिल और सभी स्टार्स ने जमकर मस्ती की.

कपिल के शो पर मधु भंडारकर, नील नितिन मुकेश, कीर्ति कुल्हारी, बप्‍पी लहरी नें ऑडियंस को कपिल और टीम के साथ एंटरटेन किया.

इस फिल्म में नील नितिन मुकेश लीड रोल में नजर आएंगे. नील ने इस एपिसोड की शूटिंग की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

शो के इस एपिसोड की खास बात यह थी यह भारती सिंह का पहला एपिसोड है.

यह भी पढ़ें : नई तस्‍वीर में भी नहीं दिखा लीजा के बेटे का चेहरा, हाथ से छि‍पाती आईं नजर

इस एपिसोड के साथ ही वह कपिल के शो से जुड़ गई हैं.

भारती अपने पहले एपिसोड में लाल और सफेद रंग के यूनिफार्म के साथ छोटे बच्चों की तरह दो पोनी में नजर आई थीं. इस शो में भारती की पहली एंट्री काफी शानदार होने वाली है.

बीते दिनों इंदु सरकार का ट्रेलर लॉन्च किया गया था. इस फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

यह फिल्म साल 1975 की इमरजेंसी पर आधारित है, उस समय इंदिरा गांधी देश की भारत की प्रधानमंत्री थीं.

फिल्ममेकर्स के मुताबिक यह फिल्म 30 फीसदी ही सच्ची घटनाओं पर आधारित है. वहीं 70 फीसदी हिस्सा काल्पनिक है.

इस फिल्म की रिलीज से पहले ही कांग्रेस पार्टी ने अपना विरोध जता चुकी है.

नील नितिन मुकेश और कीर्ति कुल्हारी लीड रोल में नजर आएंगे.

 कपिल शर्मा के शो

About Last night. With the team of INDU SARKAR on Kapil sharmas Show. And what a show it was ??????

A post shared by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh) on Jul 6, 2017 at 2:59am PDT

LIVE TV