नई तस्‍वीर में भी नहीं दिखा लीजा के बेटे का चेहरा, हाथ से छि‍पाती आईं नजर

लीजा के बेटेमुंबई। एक्ट्रेस लीजा हेडन ने एक बार फिर अपने बेटे की तस्‍वीर शेयर की है। सोशल मीडिया पर लीजा काफी काफी एक्‍टिव रहती हैं। जन्‍म के बाद से सोशल मी‍डिया पर लीजा के बेटे की तस्‍वीर कई बार दिख चुकी है। यह चौथी तस्‍वीर है जो लीजा ने शेयर की है।

लीजा के बेटे का नाम जैक है। अबतक सोशल मीडिया पर शेयर की गई दो तस्‍वीरों में जैक अकेले दिखे थे। पहली तस्‍वीर और लीजा बेटे जैक और पति के साथ नजर आई थीं। वहीं चौथी तस्‍वीर में लीजा अकेली अपने बेटे के साथ दिखी हैं।

गोविंदा जी माफ करिए… आप फिट नहीं बैठे तो हटा दिया गया

इस तस्‍वीर को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह अपने बेटे के साथ सैर पर निकली हैं। इस तस्‍वीर में उन्‍होंने बेटे जैक को अपने स्‍टोल से मजबूती से बांध रखा है। इस तस्‍वीर को शेयर कते हुए उन्‍होंने लिखा है, ‘तुम्हारी मां होने से ज्यादा संतुष्टि और किसी भी चीज में नहीं है मेरे प्यारे बेटे।’

अमिताभ-संजीव कुमार की लीड एक्‍ट्रेस का हुआ निधन, कई हिट फिल्मों में आईं नजर

बता दें, लीजा ने सोशल मीडिया पर अबतक जैक की मुंह दिखाई नहीं की हैं। अबतक शेयर की गई किसी भी तस्‍वीर में जैक क पूरा चेहरा नहीं दिखा है। दूसरी तस्‍वीर में जैक का आधा चेहरा सामने आया था। वहीं तीसरी तस्‍वीर में वह पीठ के बल लेटे हुए दिखे थे।

 

⭐️? no greater satisfaction than being your mom my precious. @artipoppe

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on Jul 8, 2017 at 8:36am PDT

 

?

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on Jul 1, 2017 at 5:06am PDT

 

???all my heart

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on May 29, 2017 at 4:38am PDT

 

Zack Lalvani born 17th May 2017

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on May 19, 2017 at 3:00pm PDT

 

@elleindiaofficial inside story with @farrokhchothia @malini_banerji @namratasoni ❤️

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on May 11, 2017 at 6:34am PDT

LIVE TV