कपड़ा व्यापारी के घर दिनदहाड़े लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस 

REPORT- NAGENDRA TYGI

आगरा। आगरा जनपद के कस्बा पिनाहट मे दिन-दहाड़े कपड़ा व्यापारी की पत्नी की हत्या कर लाखों रुपए की डकैती की घटना से समूचे क्षेत्र मे भारी दहशत फैला दी। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ पिनाहट थानाध्यक्ष पिनाहट अंजित कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गयी।

आगरा खबर

रविवार शाम करीब सात बजे कस्बा के कपड़ा व्यापारी वीरेन्द्र गुप्ता कस्बा के सदर बाजार अपनी दुकान बंद कर मोहल्ला मार स्थित अपने घर पहुंचे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद देखकर चौक गए। दरवाजा खोलने के लिये पत्नी को आवाज लगायी, कुंडी खटकाई किन्तु करीब बीस मिनट तक आवाज लगाने के बाद जब अंदर से कोई जवाब नही आया तो व्यापारी घबरा गया।

वही दरवाजे पर अपनी सबसे छोटी बेटी जूली उम्र करीब 12 बर्ष जो कि मानसिक रूप से बीमार थी उसको खड़ा पाया उसने भी बताया कि मां दरवाजा नहीं खोल रही है। तभी व्यापारी पीछे की दीवार कूदकर पीछे के दरवाजे से घर मे अंदर घुसा तो देखा कि पत्नी वीरवती उम्र करीब 65 साल रसोई घर मे मृत पडी है।

दूसरे टेस्ट मैच में कोहली का बयान उनपर पड़ा भारी, गावस्कर ने इस अंदाज में जताया ऐतराज

उनके हाथ पांव रस्सियों से बंधे हुऐ है। मुंह में कपड़ा भरा हुआ है। वही कमरे की अलमारी में  रखी नगदी व आभूषण गायब हैं सारा सामान बिखरा पडा है।  वही सूचना पर तत्काल मोके पर सीओ पिनाहट वी एस वीर कुमार व थानाध्यक्ष पिनाहट अंजित कुमार पुलिस फोर्स के साथ मोके पर पहुच गये वही सूचना पर फोरेंसिक टीम मोके पल पहुच गयी व ब्लाक प्रमुख पिनाहट सुग्रीव सिह चौहान भी घटना की सूचना मिलते ही मोके पर पहुंचे गए।

 

 

 

 

LIVE TV