कन्नौज में फौजी पति ने पत्नी को मारी गोली, आपसी विवाद बना हत्या की वजह

Report-Dileep Singh/Kannauj

कन्नौज में एक फौजी ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी । हत्या का कारण पति पत्नी का आपसी विवाद बताया जा रहा है । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है ।

आरोपी फौजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूंछतांछ शुरू कर दी है । छिबरामऊ कोतवाली के हयातनगर का रहने वाला विनोद कुमार सेना में जवान है । कुछ दिन पहले वह छुट्टियों पर घर आया था ।

hatya

पन्द्रह साल पहले विनोद की शादी हुई थी । किसी बात को लेकर विनोद कुमार और उसकी पत्नी प्रतिभा का आपस मे झगड़ा हो गया । गुस्से में विनोद ने लाइसेंसी पिस्टल से प्रतिभा के गोली मार दी ।

हाथरस जिले के थाना हसायन में कुएं में मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस

गोली लगते ही प्रतिभा अचेत होकर गिर गयी । जिसके बाद विनोद और उसके परिजन अस्पताल लेकर गए । जहां से उसको कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया ।

कानपुर के लिए जाते समय प्रतिभा ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया । घटना की सूचना प्रतिभा के परिजनों को हुई । जिसके बाद वह भी घर पहुंच गए ।

आरोपी फौजी के खिलाफ परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी फौजी को गिरफ्तार कर लिया है ।

LIVE TV