हाथरस जिले के थाना हसायन में कुएं में मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट :-सूरज मौर्या/हाथरस 

यूपी के हाथरस जिले के थाना हसायन क्षेत्र के गाँव रघुनाथपुर में एक 19 वर्षीय युवती का शव गॉव के ही कुँए में मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।

काफी समय पहले बंद हो चूके कुएँ के अंदर कोई भी ग्रामीण या पुलिस कर्मी जाने से कतराते नजर आये। ग्रामीणों की सुचना पर पहुँच पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से कुएँ से पहले तो कुएँ के अंदर ट्यूबैल से पानी भरवाया.

महिला का शव

जिससे की शव पानी में तैर कर ऊपर आ गया और ग्रामीणों की मदद लेकर शव को कुएँ निकलवाया। शव को कब्जे लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई।

बताया जा रहा है की 19 वर्षीय  युवती मंदबुद्धि थी जोकि  5 जून से घर से लापता हो गई थी। युवती के परिजनों ने गायब हुई युवती को काफी तलाश किया लेकिन वो नहीं मिली तो उसके गुमशुदा होने की सुचना किशोरी के भाई ने 7 जून को हसायन थाने में दर्ज कराई थी।

सबका साथ देने वाली पुलिस ही बनी गुंडा, पैसे मांगने पर दुकानदार की कर दी पिटाई

आज गांव के लोगों को पता चला कि कुँए में किसी का शव पड़ा है तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने जब कुँए में समर द्वारा पानी भरवाकर शव को निकलवाया गया तब परिजनों ने शव की कृष्णा के रूप में पहचान कर दी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं भाई जितेंद्र का कहना है कि किशोरी मंद बुद्धि की थी।

LIVE TV