कच्ची शराब और लहन के खिलाफ आबकारी विभाग की यह बड़ी कार्रवाई

रिपोर्ट संजय पुंडीर

हरिद्वार। हरिद्वार में अवैध तरीके से बनाई जा रही कच्ची शराब पर आबकारी विभाग लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है हर रोज आबकारी विभाग को बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हो रही है आज आबकारी विभाग ने की सिडकुल थाना क्षेत्र के खाला टिरा में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की करवाई की तो मौके पर आबकारी विभाग ने 300 किलो लहन और 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की अवैध शराब को आबकारी विभाग द्वारा मौके पर किया नष्ट कर दिया गया वही शराब तस्कर अनिल मौके से हुआ फरार हो गया आबकारी विभाग द्वारा शराब तस्कर अनिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कच्ची शराब

हरिद्वार जिले में लगातार अवैध शराब बनाने का काला कारोबार फल-फूल रहा है इसी को देखते हुए आबकारी विभाग द्वारा लगातार इस काले कारोबार को रोकने के लिए छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है आज जिस वक्त सिडकुल थाना क्षेत्र के खाला टीरा खेत में आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई तो मौके पर हड़कंप मच गया।

शराब तस्कर छापेमारी की कार्रवाई से पहले ही मौके से फरार हो गया आबकारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह बिष्ट का कहना है कि हम मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिडकुल थाना क्षेत्र के खाला टीरा क्षेत्र में अनिल कुमार के मकान में अवैध तरीके से शराब बनाने का कारोबार चल रहा था इस पर हमारे द्वारा अनिल कुमार के मकान पर छापेमारी की कार्रवाई की गई ।

रायबरेली में अज्ञात वाहन ने मारी मासूम को टक्कर, मौके पर मौत

तो हमें मौके पर 300 किलो लहन और 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की और इसको हमारे द्वारा मौके पर ही नष्ट कर दिया गया और शराब बनाने के उपकरणों को हमारे कब्जे में लिया गया है इस मामले में आरोपी अनिल कुमार मौके से फरार हो गया हमने आबकारी अधिनियम के तहत इस मामले में अनिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हरिद्वार जिले में अवैध शराब बनाने के काले कारोबार को शराब माफिया जारी रखे हुए हैं तो वहीं अब आबकारी विभाग ने भी इन शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है और लगातार अवैध तरीके से बनाई जा रही शराब पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है मगर उसके बावजूद भी अवैध तरीके से बनाई जा रही शराब को आबकारी विभाग पूरी तरह से रोकने में नाकाम साबित हुआ है अब देखना होगा आबकारी विभाग कब तक हरिद्वार जिले में इस गोरख धंधे पर लगाम लगाता है।

 

 

LIVE TV