कई खिताब अपने नाम कर इस एक्ट्रेस ने मचाया मॉडलिंग और बॉलीवुड की दुनिया में धमाल

 

अगर बात बॉलीवुड की हुनरमंद और हरफनमौला हीरोइनों की हो तो उसमें अदिति गोवित्रिकर का नाम भी जरूर आता है. अदिति गोवित्रिकर कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं जिनमें उनकी एक्टिंग को भी काफी सराहा गया. लेकिन एक एक्ट्रेस से पहले वो एक डॉक्टर भी हैं . अदिति गोवित्रिकर का आज बथर्डे है. 21 मई, 1974 को जन्मीं अदिति गोवित्रिकर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं.

aditi

अदिति गोवित्रिकर तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने 1996 में ग्लैडरेग्स कॉन्टेस्ट जीता और ठीक एक साल बाद एशियन सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और कई म्यूजिक वीडियो और विज्ञापनों में काम किया. लेकिन उनके मॉडलिंग करियर में जबरदस्त उछाल तब आया जब उन्होंने 2001 में मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीता. इसके बाद तो फिर अदिति ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं था. एक वक्त ऐसा भी आया जब अदिति के पास ब्रांड्स और एंडोर्समेंट की बाढ़ सी आ गई.

“दूल्हा एक और दुल्हन दो !” छत्तीसगढ़ की ये शादी बनी आश्चर्य का केंद्र, तस्वीरें वायरल…

मॉडलिंग की दुनिया से फिर अदिति गोवित्रिकर ने फिल्मों में कदम रखा. 2002 में उनकी बॉलीवुड में एंट्री हुई. फिल्म ’16 दिसंबर’ में उनके काम को काफी सराहा गया. इस फिल्म से पहले अदिति एक हिंदी और एक तेलुगु फिल्म में काम कर चुकी थीं लेकिन ’16 दिसंबर’ से उन्हें पहचान मिली.

 

अदिति ने फिर आगे कई और फिल्मों में काम किया जिनमें ‘बाज’, ‘पहेली’, ‘दे दना दन’, ‘भेजा फ्राई 2’ और ‘हुम तुम और शबाना’ जैसी फिल्में शामिल हैं, लेकिन इन फिल्मों में अदिति को छोटी-मोटी भूमिकाएं ही मिलीं जिसकी वजह से उन्हें अपना एक्टिंग हुनर दिखाने का मौका नहीं मिला.

सिद्धू दम्पति की अमरिंदर के खिलाफ बयानों वाली वीडियो पहुंची राहुल के पास ! क्या होगा फैसला ?…

अदिति कभी एक्टिंग के फील्ड में नहीं आना चाहती थीं. उनका सपना तो डॉक्टर बनने का और दवाईयों के क्षेत्र में करियर बनाने का था. शायद इसीलिए एक सक्सेसफुल मॉडल और एक्ट्रेस होते हुए भी उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री हासिल की और एक डॉक्टर बन गईं.

 

डॉक्टरी की पढ़ाई के दौरान ही अदिति की मुलाकात मेडिकल के सीनियर मुफजल लकड़ावाला से हुई. कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली. दोनों की शादी में काफी दिक्कतें आईं.

अलग-अलग धर्म से होने की वजह से अदिति के परिवार वाले इस शादी के लिए कतई राजी नहीं थे लेकिन अदिति और मुफजल ने परिवार के खिलाफ जाकर ये शादी की. उनकी एक बेटी और एक बेटा भी है, लेकिन शादी के 10 सालों बाद ही दोनों का तलाक हो गया.

LIVE TV