बिग बॉस कंटेस्टेंट की तरह कंगना ने भी खुलेआम कर दी टॉयलेट
मुंबई : बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा जो अब बिग बॉस का घर छोड़ चुकी हैं. जिन्होंने टास्क के दौरान पैंट में टॉयलेट कर दिया था. बिग बॉस हाउस की परिस्थितियां अलग हैं. वहां टास्क के दौरान प्रियंका ने ऐसा किया था. लेकिन बॉलीवुड की नेशनल अवार्ड विजेता कंगना रनौत भी ऐसा कुछ करना पड़ा.
जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.
भले ही कंगना ने पैंट में टॉयलेट न किया हो.
लेकिन कंगना को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी.
यह भी पढ़ें; ‘रॉक ऑन 2’ में फरहान और श्रद्धा की म्यूजिकल जोड़ी के हो जाएंगे जबरा फैन
कंगना को अपनी अपकमिंग फिल्म रंगून की शूटिंग के वक्त ऐसे हाल से गुजरना पड़ा.
जिसकी वह कल्पना भी नहीं कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें; सलमान से नाराज हैं तो ये वीडियो देखिए, आप भी करेंगे सैल्यूट
कंगना रनौत का खुलासा
कंगना को भी कपड़े बदलने और टॉयलेट जाने के लिए पत्थरों के पीछे जाना पड़ता था.
कंगना ने इसका खुलासा नेहा धूपिया के शो ‘नो’ फिल्टर नेहा’ में किया.
उन्होंने कहा कि फिल्म ‘रंगून’ की शूटिंग के दौरान उन्हें पत्थरों के पीछे कपड़े बदलने पड़ते थे, यही नहीं पेशाब करने के लिए भी उन्हें पत्थरों की आड़ लेनी पड़ती थी.
विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘रंगून’ की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश की घाटियों में हुई है.
इन घाटियों में न तो कोई गांव था और न ही कोई टॉयलेट.
कंगना और टीम के सभी के सभी मेंबर्स को टॉयलेट करने के लिए पहाड़ियों के पीछे जाना पड़ता था.
कंगना ने कहा कि शुरुआत में यह काफी डरावना था लेकिन उन्हें तब पता चला जब किसी को भी अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना पड़ता है.
इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप स्टार हैं या आम आदमी, आपको इसे एक्सेप्ट करना ही पड़ता है.
कंगना के साथ फिल्म में शाहिद कपूर और सैफ अली खान भी हैं.
कंगना फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं.