सलमान से नाराज हैं तो ये वीडियो देखिए, आप भी करेंगे सैल्यूट

सलमान खानमुंबई : सुपरस्टार सलमान खान हमेशा विवादों और बयानबाजी की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं.

सलमान अच्छा बोले या बुरा, दोनों सिचुएशन में सलमान ही फंसते नजर आते हैं.

लेकिन इस बार सलमान ने जो किया है, उसके बाद फैन्स के दिलों में उनके लिए प्यार बढ़ जाएगा.

यह भी पढ़ें; सुशांत की फेवरेट एक्ट्रेस अनुष्का लेकिन कंगना के साथ करना चाहते हैं काम

साथ ही सेना के लिए इज्जत भी.

सलमान ने भारतीय सेना को दिवाली विश करने के लिए एक सोशल साइट पर एक वीडियो शेयर किया है.

यह भी पढ़ें; करना पड़ेगा शाहिद की सुपरहिट फिल्मों का इंतजार

इस वीडियो में सलमान ने भारतीय सेना को जो मान-सम्मान दिया है, उससे यह पता चलता है कि भले ही वह पाकिस्तानी एक्टर्स के बैन के खिलाफ हो लेकिन भारतीय सेना के लिए उनके मन में वही प्यार और इज्जत है, जो एक हिन्दुस्तानी के मन में होनी चाहिए.

इस वीडियो में भारतीय सेना के अलग-अलग रिश्तों को दिखाया गया है. एक बेटा अपने सैनिक पिता को पत्र लिखता है.

एक मां दिवाली में लड्डू बनाते हुए अपने बेटे को याद करती है.

वीडियो के लास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आते हैं और कहते हैं कि इस दिवाली सभी लोग हमारे देश के जवानों को दिवाली की विशेज भेजे.

हाल ही सलमान ने पाकिस्तानी एक्टर्स बैन मामले में अपनी राय सभी से शेयर की थी.

खामियाजे के रूप में सलमान को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की धमकी मिली थी.

धमकी के बाद सलमान अपनी शूटिंग में बिजी हो गए.

सलमान खान का वीडियो

देश के सेना के जवानो और नवजनो को मेरी तरफ से दीवाली की हार्दिक शुभ कामनाए और सभी को हॅपी दीवाली #Sandesh2Soldiers . https://t.co/w754mw9hDn

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 24, 2016

LIVE TV