औरैया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतराज्यीय बावरिया गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार

रिपोर्ट -:- अश्वनी बाजपेई

औरैया-:- यूपी के औरैया जनपद में आज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी , पुलिस ने बिहार व बंगाल में सुनारों की दुकान से लगभग 45 किलो चांदी व सोने की चोरी करने वाले बावरिया गैंग के 2 सक्रिय सदस्यों को मय चोरी के माल (500 ग्राम चांदी ) व अवैध तमन्चे के गिरफ्तार किया , पकड़े गये शातिर अपराधियो के खिलाफ जनपद औरैया समेत जनपद बंदायूँ में भी कई थानों में आपराधिक इतिहास दर्ज है ।

यूपी के औरैया जनपद में थाना अछल्दा पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर भागने की फिराक में रेलवे स्टेशन पर खड़े शातिर बदमाशो की घेराबंदी की जिससे बदमाशो ने भागने का प्रयाश किया।

लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनो शातिर अपराधियो को गिरफ्तार किया । पकड़े गए दोनो शातिर अपराधियो पर विगत माह एरवाकटरा थाना क्षेत्र में एक सुनार की दुकान में चोरी की घटना में शामिल थे व वांछित भी थे ।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनो शातिर अपराधी सिर्फ सिनरो की दुकानों को ही अपना निशाना बनाते थे , पकड़े गए अपराधियो जितेंद्र उर्फ वीरा बावरिया निवासी जनपद बंदायूँ व मांन सिंह निवासी औरैया के पास से लुटे हुए 800 ग्राम चांदी , 2 अवैध तमन्चे समेत कारतूस भी बरामद हुए , इन लोगो के बाकी फरार 8 सदस्य की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।

अज्ञात बदमाशों ने की विद्युत विभाग के जेई की हत्या, जांच में जुटा पुलिस

इन लोगो ने पश्चिम बंगाल में सुनार की दुकान से 35 किलो चांदी व 750 ग्राम सोने की चोरी व बिहार में 8 किलो चांदी की चोरी की घटना की बात स्वीकार की ।

LIVE TV