अज्ञात बदमाशों ने की विद्युत विभाग के जेई की हत्या, जांच में जुटा पुलिस

Report: Amit Bhargava

मथुरा- थाना जमुनापार इलाके के पानी गांव रोड पर कल अज्ञात बदमाशों ने विद्युत विभाग के जेई प्रदीप कुमार की पानी गांव स्थित बिजली घर से ड्यूटी कर वापस लौट रहे थे, रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने जेई प्रदीप कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और पुलिस ने हत्या के खुलासे के लिए टीम गठित कर दी थी और पूरे मामले की जांच की जा रही थी।

आज घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए आगरा से आईजी ए सतीश गणेश पहुंचे आई जी ए सतीश गणेश ने एसएसपी डीएम सहित आला अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और जल्द घटना की खुलासे के आदेश दिए, उसके बाद आईजी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे, वहीं पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में डीआईजी कमिश्नर और आईजी ने अधिकारियों के साथ घटना के अनावरण के लिए बैठक कर रहे थे।

उसी दौरान सैकड़ों की तादात में विद्युत विभाग के कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए पीडब्ल्यूडी की गेस्ट हाउस पहुंच गए, विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए कहां कि हम लोग घटना के खुलासे की मांग करते हैं और हमें सुरक्षा प्रदान की जाए और मुख्य अभियंता एके चौधरी की बर्खास्तगी की जाए, घंटो तक विद्युत विभाग के कर्मचारी मुर्दाबाद और हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाते रहे थे।

डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र और एसएसपी शलभ माथुर ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र को ज्ञापन सौंपकर मांग कि की जल्द से जल्द जेई प्रदीप कुमार की हत्या का खुलासा किया जाए, हत्यारो को फांसी की सजा दी जाए।

बिजली कर्मचारियों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और मुख्य अभियंता एके चौधरी को बर्खास्त किया जाए, और मृतक प्रदीप कुमार के परिवार जनों को आर्थिक सहायता के रूप में एक करोड़ दिए जाने की बात कही और जो विद्युत विभाग की तरफ से अन्य सहायता होती है सभी सुख सुविधाएं मृतक प्रदीप कुमार की परिवार जनों को दी जाए।

परिवार के साथ ऋतु नंदा की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन

डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र ने और एसएसपी शलभ माथुर ने विद्युत कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि हम लोग जल्द से जल्द जेई प्रदीप कुमार की हत्या का खुलासा करेंगे और दोषियों को कठोर से कठोर सजा देंगे आश्वासन मिलने के बाद बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन खत्म किया।

LIVE TV