एसर ने भारत में ओजो 500 वीआर हेडसेट किया लांच, विंडोज मिक्स्ड रिएलिटी होगी खासियत
एसर इंडिया ने नया ‘विंडोज मिक्स्ड रिएलिटी’ हेडसेट ओजो 500 लांच किया है जिसमें उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए फ्लैक्सिबिलिटी, आराम और स्वच्छता देने के लिए अपनी तरह का इकलौता डिटेचेबल डिजायन दिया गया है।
नए हेडसेट की कीमत 39,999 रुपये है और यह बाजार में फरवरी 2019 से उपलब्ध होगा।
क्या ख़राब EVM फिर से बनेगा मुद्दा? कमलनाथ ने तो कुछ ऐसा ही संकेत दिया है!
एसर इंडिया के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी (सीएमओ) और कंज्यूमर बिजनेस प्रमुख चंद्रहास पाणिग्रही ने कहा, “एसर इंडिया को ‘विंडोज मिक्स्ड रिएलिटी’ हैडसेट्स की श्रेणी में शामिल करने के लिए इसमें कई प्रमुख फीचर जोड़े गए हैं।”