ओंकारेश्वर मंदिर में ताम्रपत्र मिलने से हड़कम्प…

रिपोर्ट कुलदीप राणा आजाद

PLACE- रूद्रप्रगयाग

 

बाबा केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में रहस्यमय ढ़ंग से करीब एक दर्जन से ज्यादा ताम्रपत्र मिलने से बद्री-केदार मंदिर समिति में हड़कम्प मचा हुआ है, बड़ी बात यह है कि मंदिर समिति के कर्मचारियो ने आज तक मंदिर में इन ताम्रपत्रों को कभी नही देखा, लेकिन अब मंदिर के अन्दर रहस्मयमय ढ़ंग से ताम्रपत्र मिल रहे हैं।

 

 

 

वहीं मंदिर में बाबा केदार के गद्दी के नीचे, चंड़िका मंदिर, उषा-अनिरूद्ध विवाह स्थल समेत कई जगहों पर ताम्रपत्र मिल रहे हैं, इन्ही में से एक ताम्रपत्र की एक्सक्लूसिव फोटो हम आपको दिखा भी रहे हैं, पूरे प्रकरण के बाद मंदिर समिति जहां इन ताम्रपत्रों को बड़ी साजिश बता कर पुरातत्व विभाग से जांच करवाने की बात कर ही है वही बद्री-केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष अशोक खत्री का कहना है अगर इसमें किसी तरह की साजिश का पर्दाफाश होता है तो बद्री केदार मंदिर समिति पुलिस में शिकायत दर्ज करेगी।

उत्तराखण्ड सैनिक परिषद के उपाध्यक्ष सी एम नौटियाल का चमोली भ्रमण…

आपको बतादें कि ताम्रपत्र तांबे की उस प्राचीन चादर के टुकड़े को कहते हैं जिसमें प्राचीन समय में एतिहासिक मंदिरों के इतिहास, हक-हकूक या जानकारीयों के सम्बन्ध में अक्षर खुदवा कर लिखा जाता है।

LIVE TV