उत्तराखण्ड सैनिक परिषद के उपाध्यक्ष सी एम नौटियाल का चमोली भ्रमण…

रिपोर्ट—PUSKAR NEGI

PLACE- चमोली

उत्तर प्रदेश के सैनिक परिषद के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त मंत्री सी एम नौटियाल ने चमोली मुख्यालय गोपेश्वर पहुँच कर पूर्व सैनिकों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी, यह सैनिक परिसद उपाध्यक्ष का पहला चमोली दौर है।

 

 

 

बैठक सुरु होने पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भरत सिंह रावत ने फूलों का गुलदस्ता देकर मंत्री जी का स्वागत किया। उसके बाद सैनिक कल्याण द्वारा पूर्व सैनिकों को दी जाने वाली योजनाओं के बारे में अवगत कराया।

जंगली जानवरों के हमले से परेशान हैं पिथौरागढ़ निवासी…

जिले में सैनिक कल्याण के द्वारा किये गए कार्यों पर प्रकाश डाला। यह देख दर्जा प्राप्त मंत्री नौटियाल जी ने सैनिक कल्याण अधिकारी की प्रसंशा के साथ धन्यबाद भी दिया और कहा कि ऐसे कार्य करते रहे जिसे हर जन मानस को फायदा पहुचे।

दरअसल अंत मे पूर्व सैनिकों ने अपनी की समस्याएं मंत्री के सामने रखी, और मंत्री जी ने आस्वासन दिया, और कहा जो समस्याएं हैं वे बिकुल जायज हैं जिन्हें दूर करने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा।

 

LIVE TV