ऑल वेदर रोड निर्माण से उत्पन्न समस्याओं का निराकरण करने के लिए बुलाई गई जिला अधिकारियों की बैठक

रिपोर्ट – बलवंत रावत

टिहरी : ऑल वेदर रोड निर्माण से उत्पन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल व  जिलाधिकारी टिहरी वी० षणमुगम ने  बुलाई जिले के अधिकारियों की बैठक…

ऑल वेदर रोड निर्माण से उत्पन्न समस्याओं का निराकरण करने के लिए बुलाई गई जिला अधिकारियों की बैठक

तहसील सभागार नरेंद्र नगर में आयोजित बैठक में बी.आर.ओ., लोक निर्माण विभाग, जल निगम, जल संस्थान, वन विभाग, सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के उच्च अधिकारियों ने में लिया बैठक हिस्सा|

साथ ही ऑल वेदर रोड निर्माण से प्रभावित लोगों ने भी बैठक में लिया हिस्सा और बताई अपनी- अपनी समस्याएं|

RTI से हुआ चौकाने वाला खुलासा! सियासी दलो को चंदे के लिए मार्च 2018 से मई 2019 के बीच खरीदे गए इतने बॉन्ड

जिला अधिकारी वी० षणमुगम ने कहा रोड कनेक्टिविटी आज के जमाने की पहली जरूरत  व प्राथमिकता है, मगर उन्होंने एन.एच के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वैज्ञानिक तरीके से ऑल वेदर रोड निर्माण का काम  किया जाए|

ताकि पानी के स्रोत रोड कटिंग से  कतई बर्बाद न किए जाएं, रोड कटिंग से खेत अथवा फसल का नुकसान होने पर उसका मुआवजा बनाएं।

समस्याओं के निराकरण के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए, सावधानी रखी जाए कि रोड कटिंग में नुकसान ना हो।

क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के कृषि तथा उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि ऑल वेदर रोड महत्वाकांक्षी योजना है| देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस ड्रीम प्रोजेक्ट योजना से उत्तराखंड की आर्थिकी को बल मिलेगा|

मीटिंग का उद्देश्य ऑल वेदर रोड निर्माण से उत्पन्न समस्याओं का निराकरण करना है,

ऑल वेदर रोड निर्माण से उत्पन्न समस्याओं का निराकरण करने के लिए बुलाई गई जिला अधिकारियों की बैठक

विमान के टेकऑफ के दौरान हुआ कुछ ऐसा की चौक गए वहां के लोग…

कहा ऑल वेदर रोड बनने से जहां लाभ मिलना सुनिश्चित है वहीं बरसात में पहाड़ दरकने से पेयजल, विद्युत लाइनें, गूल, खेत, फसलों व पैदल मार्गों  को नुकसान पहुंचा है।

अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि समस्याओं का तुरंत निदान किया जाए, कृषि मंत्री ने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व समस्या ग्रस्त  लोगों का समन्वय स्थापित करने के लिए  तुरंत व्हाट्सएप ग्रुप  बनाने के निर्देश दिए ताकि समस्याओं के निराकरण के लिए समन्वय स्थापित  हो सके|

हैक हुआ मेट्रोपोलिटन पुलिस का ट्विटर अकाउंट , ट्रंप ने लंदन के मेयर सादिक खान को ठहराया जिम्मेदार…

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल और जिलाधिकारी वी० षणमुगम ने अधिकारियों  से कहा कि अधिकांश समस्याएं कम्युनिकेशन गायब के कारण लंबित पड़ी हैं| अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए आपस में समन्वय स्थापित करें।

LIVE TV