ऐप्पल ने लॉन्च किए नए मैकबुक प्रो लैपटॉप, जानें फीचर्स

ऐप्पल नई दिल्ली। ऐप्पल मैकबुक के दिवानों के लिए खुशखबरी। ऐप्पल ने लेटेस्ट मैकबुक प्रो मॉडल को दुनिया के सामने पेश कर दिया है। गौर करने वाली बात है कि यह कंपनी के पहले पावरबुक की 25वीं सालगिरह है। नए मैकबुक प्रो मॉडल को कंपनी के मुख्यालय क्यूपर्टिनो में पेश किया गया। नए मैकबुक प्रो में पूरी तरह से नया डिज़ाइन, तेज कंपोनेंट और एक अनोखा मल्टी-टच स्क्रीन कंट्रोलर है।

13 इंच और 15 इंच वाले मॉडल को अमेरिका में तीन हफ्ते के अंदर उपलब्ध कराए जाने की ख़बर है। इनकी कीमत क्रमशः 1799 और 2399 डॉलर है। भारत में टच बार और टच आईडी के साथ आने वाले 13 इंच वाले मैकबुक प्रो की कीमत 1,55,900 रुपये से शुरू होगी, जबकि 15 इंच वाले मॉडल की 2,05,900 रुपये से।

नए मैकबुक प्रो का सबसे अनोखा फ़ीचर मल्टी टच कंट्रोल स्ट्रिप है। दरअसल, इसने अब फंक्शन बटन की जगह ले ली है। ऐप्पल ने इसे टच बार का नाम दिया है। यह पूरी तरह से इंटरेक्टिव और कॉन्टेक्स्ट सेंसेटिव है। यह सिस्टम से जुड़े कई कमांड दिखाता है, साथ में अलग ऐप्स और वर्कफ्लो में भी एडेप्ट कर लेता है। लॉन्च के दौरान कंपनी ने बताया कि यह शब्दों को अपने आप पूरा करने, ईमेल लिखने और फिलिंग टूल्स का भी काम करता है। इसके अलावा फोटोशॉप टूल सेलेक्शन, डीजे मिक्सिंग और वीडियो एडिटिंग के दौरान भी इन्हें इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

 

LIVE TV