ऐक्सिडेंट के चलते युवक ने गंवाया था पैर, सोनू सूद ने कहा -अपने माता-पिता को बता दे…

मुबंई। जब देश में कोरोना काल के वक्त लॉकडाउन चल रहा है और सभी लोग खुद को सुरक्षित रखने के लिए अपने घरो में हो गए थे। उस समय सोनू सूद ने बिना अपनी परवाह किए लाखों प्रवासी मजदूरों को उनेक घर सही सलामत पहुंचाने का काम किया। उसके बाद सोनू सूद लगातार जरुरतमंद लोगो की मदद करते आ रहे है जिसके चलते इनकी एक अलग पहचान लोगो के सामने आ गई है । सोनू सूद से साबित कर दिया है कि वह असल जिन्दगी में हीरो है।

बता दें सोनू लगातार जरुरतमंद के लिए मसीहा बन कर सामने आ रहे है इस पर सोनू की वजह से एक युवक को नया पैर मिलने जा रहा है। हाल ही में , सोशल मीडिया पर एक युवक ने अपनी आपबीती शेयर की थी। युवक ने लिखा कि सोनू सूर सर मेरा नाम दिनेश मनिकांता है और मैं 20 साल का हूं। मुझे सच में आपकी मदद की जरूरत है क्योंकि ऐक्सिडेंट के चलते मैंने घुटने के ऊपर से अपना बायां पैर गंवा दिया है। डॉक्टर्स ने कहा है कि आर्टिफिशियल पैर में 7 लाख रुपये तक का खर्चा आएगा। मेरे पैरंट्स टेलर हैं। प्लीज सर।’

जिसके बाद सोनू सूद ने बिना किसी देरी सिर्फ एक ट्वीट में युवक की परेशानी को दूर कर दिया। सोनू ने ट्वीट कर लिखा- आपको इसी हफ्ते नया पैर मिलने जा रहा है, अपने माता-पिता को बता दीजिए।

LIVE TV